
मारूति की e-Vitara के प्रोडक्शन को PM मोदी की हरी झंडी, ये है खासियत
मारूति ने अपनी much awaited e-vitara को आज पेश कर दिया है. कंपनी इसका ऑफिशियल लॉन्च जल्द ही करेगी. ये मारूति की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी. मारुति सुजुकी ने इससे पहले अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल e-vitara को हाल ही में ऑटो एक्सपो 2025 में पेश किया था. ऑटो एक्सपो में झलक दिखाने के बाद से ही लोगों को इस कार का बेसब्री से इंतजार था. मारूति के चाहने वालों के लिए ये लंबा इंतजार खत्म करते हुए पीएम मोदी ने खुद इस कार के प्रोडक्शन को आज गुजरात से हरी झंडी दिखाई. पीएम मोदी खुद मारूति के प्लांट में उपस्थित रहे और मारूति के इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बने.