
छोटी कारों पर सरकार की बड़ी राहत, GST 28% से घटकर 18% करने की तैयारी; 66000 रुपये तक की होगी बचत
Car gst cut: सरकार अब छोटी कारों को लेकर बड़ा फैसला लेने की तैयारी कर रही है. खबर है कि जल्द ही छोटी कारों पर लगने वाला GST 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी किया जा सकता है. यदि यह कदम लागू होता है तो कार खरीदने वाले ग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी. उदाहरण के तौर पर, अगर कोई ग्राहक 6 लाख रुपये की कार खरीदता है तो उसे करीब 66,000 रुपये तक की सीधी बचत होगी. इससे न सिर्फ कार की कीमत कम होगी बल्कि EMI भी सस्ती हो जाएगी और Car Loan की ब्याज दर का बोझ भी हल्का महसूस होगा.
ऑटोमोबाइल सेक्टर के विशेषज्ञों का मानना है कि इस कदम से छोटी कारों की बिक्री में बढ़ोतरी होगी और आम लोगों का कार खरीदना और आसान हो जाएगा. वहीं, कार कंपनियों को भी डिमांड बढ़ने से फायदा मिलेगा. सरकार का मकसद एक ओर आम उपभोक्ताओं को राहत देना है, तो दूसरी ओर ऑटो सेक्टर को रफ्तार देना भी है. यदि यह जीएसटी कटौती लागू होती है तो आने वाले महीनों में कार मार्केट में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है.