
Middle Class Crisis: भारत चीन करीब आए, अमेरिका परेशान, EV कार सेल्स में मंदी
पांच साल पहले गलवान घाटी में भिड़ंत के बाद अब भारत और चीन अपने रिश्तों को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ वार बढ़ा दिया है, जिससे हालात और तनावपूर्ण बन गए हैं. चीनी विदेश मंत्री वांग यी भारत आए और विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर से मुलाकात की. यह मुलाकात इस बात का संकेत है कि दोनों एशियाई देश मिलकर वैश्विक संकटों का सामना करने की तैयारी कर रहे हैं.
दूसरी तरफ भारत की मिडल क्लास पर दबाव लगातार बढ़ रहा है. 2021 से 2023 के बीच जो रिवेंज स्पेंडिंग का दौर चला था, वह अब खत्म हो चुका है. खपत जो जीडीपी का लगभग 60 प्रतिशत है, उसमें ठहराव साफ दिख रहा है. एसयूवी, हाउसिंग और ट्रैवल जैसी चीजों की मांग जो पहले तेजी से बढ़ रही थी, अब कम होने लगी है.
विशेषज्ञ मानते हैं कि मिडल क्लास की आय और खर्च की क्षमता घटने से अर्थव्यवस्था पर दबाव बना हुआ है. साथ ही ईवी कार की बिक्री में भी सुस्ती देखने को मिल रही है. भारत चीन का करीब आना अमेरिका के लिए रणनीतिक चुनौती बन सकता है, जबकि घरेलू स्तर पर मिडल क्लास की आफत और भी गहरी हो रही है.
More Videos

छोटी कारों पर सरकार की बड़ी राहत, GST 28% से घटकर 18% करने की तैयारी; 66000 रुपये तक की होगी बचत

Car Discount: छोटी कारों पर बचेगा इतना पैसा, सरकार कर सकती है बड़ा बदलाव!

GST में बड़ा बदलाव! अगर कम हुईं दरें तो EV कारों का क्या होगा?
