
Car Discount: छोटी कारों पर बचेगा इतना पैसा, सरकार कर सकती है बड़ा बदलाव!
छोटी कारों के खरीदारों के लिए राहत भरी खबर सामने आ सकती है. फिलहाल देश में ऑटोमोबाइल सेक्टर सुस्ती झेल रहा है और खासकर छोटी कारों की बिक्री में गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसे में सरकार इस संकट को दूर करने और ग्राहकों को राहत देने के लिए बड़ा कदम उठा सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैचबैक और छोटी कारों पर जीएसटी (GST) दर में कटौती का प्रस्ताव विचाराधीन है. यदि यह कदम लागू होता है तो कार निर्माताओं को कीमतें घटाने का अवसर मिलेगा और ग्राहकों को सीधा फायदा होगा.
HSBC की ओर से भी सुझाव दिए गए हैं कि टैक्स स्ट्रक्चर में बदलाव से कारों की डिमांड को बढ़ावा मिल सकता है. जीएसटी रेट कट लागू होने के बाद ग्राहक लाखों रुपये तक की बचत कर सकते हैं और बाजार में मांग में सुधार आ सकता है. यह पहल न सिर्फ उपभोक्ताओं के लिए लाभकारी होगी बल्कि ऑटो सेक्टर की मंदी को भी दूर करने में मदद करेगी. यानी छोटी कार खरीदने वालों के लिए यह फैसला बड़ी राहत लेकर आ सकता है.
More Videos

छोटी कारों पर सरकार की बड़ी राहत, GST 28% से घटकर 18% करने की तैयारी; 66000 रुपये तक की होगी बचत

Middle Class Crisis: भारत चीन करीब आए, अमेरिका परेशान, EV कार सेल्स में मंदी

GST में बड़ा बदलाव! अगर कम हुईं दरें तो EV कारों का क्या होगा?
