GST में बड़ा बदलाव! अगर कम हुईं दरें तो EV कारों का क्या होगा?

सरकार GST दरों में बड़ा बदलाव करने जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि कारों पर 28% से घटकर 18% GST लग सकता है. छोटी कारें और टू-व्हीलर होंगे सस्ते. SUV और मिड-साइज कारों को भी राहत मिलेगी, लेकिन EVs का टैक्स बेनिफिट घट सकता है. इस वीडियो में जानेंगे, ग्राहकों के लिए क्या होगा असर, Maruti, Hyundai, Tata, Mahindra जैसी कंपनियों पर क्या होगा असर, और त्योहारों के सीज़न में बिक्री कैसे बदलेगी?

वर्तमान में ऑटोमोबाइल सबसे अधिक 28 प्रतिशत जीएसटी स्लैब के तहत आता है. इसके अलावा, वाहन के प्रकार के आधार पर 1 से 22 प्रतिशत तक का क्षतिपूर्ति सेस भी लगाया जाता है. इस प्रकार, छोटी पेट्रोल कारों पर कुल कर भार 29 प्रतिशत और एसयूवी पर लगभग 50 प्रतिशत के बीच हो जाता है.

केंद्र के प्रस्ताव पर बुधवार और गुरुवार को राज्यों के वित्त मंत्रियों की एक समिति चर्चा करेगी. मंजूरी मिलने के बाद, इसे अगले महीने जीएसटी परिषद की बैठक में पेश किया जाएगा. वर्तमान जीएसटी स्ट्रक्चर (जीएसटी 1.0) में चार दरें- 5, 12, 18 और 28 फीसदी हैं. ये दरें अधिकांश वस्तुओं और सेवाओं पर लागू होती हैं.