
कारों पर ₹2 लाख का डिस्काउंट, फिर भी क्यों गायब हैं ग्राहक?
त्योहारी सीजन में अक्सर कारों की बिक्री बढ़ जाती है लेकिन इस बार अभी तक स्थिति उलट देखने को मिल रही है. कार डीलर्स का कहना है कि अगस्त के सेकेंड हाफ में शोरूम विजिट और बुकिंग में 25 फीसदी तक की कमी आई है. ऐसा इसलिए क्योंकि ग्राहक आगामी GST छूट का इंतजार कर रहे हैं. आने वाली 3-4 सितंबर को GST काउंसिल की मीटिंग होनी है. कार डीलर्स का कहना है कि वो ₹1.5-₹2 लाख तक के अतिरिक्त डिस्काउंट भी दे रहे हैं लेकिन उसके बावजूद ग्राहक नहीं आ रहे हैं. तो क्या है ये पूरा मामला? क्यों नहीं बढ़ रही कारों की बिक्री? जानने के लिए देखिए Money9 की ये वीडियो-
एचएसबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रस्तावित जीएसटी सुधारों के तहत, यदि लागू स्लैब को 28 फीसदी से बदलकर 18 फीसदी कर दिया जाता है, तो छोटी कारों की कीमतों में लगभग 8 फीसदी की गिरावट आ सकती है. इसके अलावा, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यदि यह बदलाव लागू होता है, तो बड़ी कारें भी 3-5 फीसदी तक सस्ती हो सकती हैं.
More Videos

Mahindra ने कर दिया Hyundai का गेमओवर! 2 नंबर पर किया कब्जा

छोटी कारों पर सरकार की बड़ी राहत, GST 28% से घटकर 18% करने की तैयारी; 66000 रुपये तक की होगी बचत

Car Discount: छोटी कारों पर बचेगा इतना पैसा, सरकार कर सकती है बड़ा बदलाव!
