Budget 2026: Dividend income से भरेगी सरकार की जेब, खजाने की फिक्र छूमंतर!
Budget 2026 से पहले सरकार की आमदनी को लेकर बड़ी राहत की तस्वीर सामने आ रही है. सरकारी कंपनियां यानी PSU इस बार सरकार की जेब भरने में अहम भूमिका निभा सकती हैं. तेल, गैस, कोयला, बैंकिंग और डिफेंस सेक्टर की कई PSU कंपनियों ने बीते वर्षों में मजबूत मुनाफा कमाया है. ऐसी कंपनियों से मिलने वाला डिविडेंड सरकार के लिए एक स्थिर और भरोसेमंद आय का जरिया बनता जा रहा है. डिविडेंड इनकम बढ़ने से सरकार को टैक्स बढ़ाने या अतिरिक्त कर्ज लेने का दबाव कम होता है. जानकारों के मुताबिक, मजबूत कैश फ्लो वाली PSU कंपनियां Budget 2026 में राजकोषीय संतुलन बनाए रखने में मदद कर सकती हैं. इससे सरकार को इंफ्रास्ट्रक्चर, सोशल स्कीम और विकास योजनाओं पर खर्च करने की ज्यादा आजादी मिलेगी. कुल मिलाकर, PSU से मिलने वाला डिविडेंड बजट की चिंता को काफी हद तक कम कर सकता है. ऐसे में आइए वीडियों के माध्यम से पूरी जानकारी समझते हैं.
More Videos
8th Pay Commission Salary Hike से क्या बिगड़ जाएगा सरकारी खजाने का गणित?
Budget 2026: Old Tax Regime | पुरानी टैक्स रिजीम को बंद करने की तैयारी, बजट में क्या सौगात मिलेगी?
12 लाख रुपए से जरा सी इनकम ऊपर तो किसे मिलेगी टैक्स में Relief?




