8th Pay Commission Salary Hike से क्या बिगड़ जाएगा सरकारी खजाने का गणित?
Budget 2026: 8वें वेतन आयोग को लेकर चर्चाएं तेज हैं, क्योंकि इसका सीधा असर करोड़ों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों पर पड़ेगा. आम तौर पर हर वेतन आयोग के बाद सैलरी और पेंशन में अच्छी-खासी बढ़ोतरी होती है, जिससे कर्मचारियों की क्रय शक्ति बढ़ती है. इसका फायदा यह होता है कि बाजार में मांग बढ़ती है और खपत को सपोर्ट मिलता है.
लेकिन दूसरी तरफ सरकार के लिए यह फैसला आसान नहीं होता. सैलरी और पेंशन बढ़ने से राजकोष पर बोझ बढ़ता है और रेवेन्यू एक्सपेंडिचर में इजाफा होता है. अगर यह बढ़ा हुआ खर्च बिना समान अनुपात में टैक्स कलेक्शन बढ़े आता है, तो फिस्कल डेफिसिट पर दबाव बन सकता है. Budget 2026 के लिहाज से सरकार को यह देखना होगा कि वेतन बढ़ोतरी और इंफ्रास्ट्रक्चर, सामाजिक योजनाओं तथा कैपेक्स के बीच संतुलन कैसे बनाया जाए. सरकार के सामने चुनौती यही है कि कर्मचारियों को राहत भी मिले और खजाने का गणित भी न बिगड़े. ऐसे में आइए जानते हैं वीडियों के माध्यम से पूरी जानकारी.
More Videos
Budget 2026: Old Tax Regime | पुरानी टैक्स रिजीम को बंद करने की तैयारी, बजट में क्या सौगात मिलेगी?
12 लाख रुपए से जरा सी इनकम ऊपर तो किसे मिलेगी टैक्स में Relief?
Nirmala Sitharaman Budget 2025 Speech LIVE in Hindi: बजट में किसके लिए क्या? किन स्टॉक्स पर लगाएं दांव




