बांग्लादेश नहीं चुका पा रहा बिजली का खर्च, बावजूद अडानी पावर ने बरकारर रखी है सप्लाई

झारखंड के एक पावर प्लांट से जुड़ी एक बड़ी आर्थिक कहानी इन दिनों चर्चा में है. जहां एक ओर पड़ोसी देश को लगातार बिजली सप्लाई हो रही है, वहीं दूसरी ओर भुगतान को लेकर दिलचस्प आंकड़े सामने आए हैं. लेकिन अडानी पावर अब भी रुकने के मूड में नहीं है.

अडानी को अभी तक नहीं मिला बकाया Image Credit: Money9 Live

Adani Power Bangladesh dues: अडानी पावर लिमिटेड की झारखंड स्थित गोड्डा अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट (USCTPP) से बांग्लादेश को लगातार बिजली की आपूर्ति हो रही है, बावजूद इसके कि अब तक कंपनी को वहां से करोड़ों रुपये की बकाया राशि नहीं मिली है. कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) दिलीप झा ने हालिया अर्निंग कॉल में बताया कि अब तक बांग्लादेश को कुल 2 अरब डॉलर (लगभग 16,600 करोड़ रुपये) का बिजली सप्लाई की जा चुकी है, जिसमें से अब तक बांग्लादेश ने केवल 1.207 अरब डॉलर का भुगतान ही किया है. इसके अलावा 136 मिलियन डॉलर की लेट पेमेंट सरचार्ज की बिलिंग भी हुई है. कुल मिलाकर अभी कंपनी को लगभग 900 मिलियन डॉलर यानी 7,500 करोड़ रुपये की वसूली करनी है.

“बिजली बंद नहीं की, आपूर्ति पूरी क्षमता पर जारी”

इस मुद्दे पर कंपनी के सीईओ एस बी ख्यालिया ने स्पष्ट किया कि अडानी पावर ने कभी भी बांग्लादेश को बिजली आपूर्ति रोकने की बात नहीं कही. उन्होंने बताया कि वर्तमान में कंपनी बांग्लादेश को पूर्ण क्षमता पर बिजली आपूर्ति कर रही है. पिछली तिमाही में 500 करोड़ रुपये की वसूली भी हुई है, जो मासिक बिलिंग से अधिक है.

वित्त वर्ष 2026 के लिए अडानी पावर ने 13,307 करोड़ रुपये के कैपेक्स की योजना बनाई है, जो FY25 के 8,000 करोड़ रुपये की तुलना में काफी अधिक है. इस निवेश में महान, रायगढ़, रायपुर, मिर्जापुर, कवई और कोरबा की कई परियोजनाओं के विस्तार कार्य शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: बासमती चावल, कपड़े और बिजली को तरसेगा पाकिस्तान, भारत का सिंधु नदी पर मेगा एक्शन

गोड्डा प्लांट से हो रही सप्लाई

अडानी पावर (झारखंड) लिमिटेड का गोड्डा अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट (USCTPP) राज्य का सबसे बड़ा निजी ताप विद्युत परियोजना है, जिसकी कुल क्षमता 1,600 मेगावाट (2×800 मेगावाट) है. इस प्लांट की बिजली पूरी तरह बांग्लादेश को निर्यात की जाती है. इसके लिए 130 किलोमीटर लंबी 400 केवी डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन बनाई गई है जो सीधे बांग्लादेश के ग्रिड से जुड़ी है.प्लांट की पहली यूनिट 6 अप्रैल 2023 को और दूसरी यूनिट 26 जून 2023 को चालू हुई थी

CEO ख्यालिया ने यह भी जानकारी दी कि लांको अमरकंटक की दो यूनिट्स, जो फिलहाल निर्माणाधीन हैं, वर्ष के अंत तक या अगले साल की पहली छमाही में चालू हो सकती हैं.