Amazon का सबसे बड़ा दांव, भारत में 2030 तक 35 अरब डॉलर का निवेश, AI, एक्सपोर्ट में होगी जबरदस्त बढ़ोतरी

Amazon ने भारत में 2030 तक 35 अरब डॉलर से अधिक का निवेश करने की घोषणा की है. कंपनी का फोकस AI, क्लाउड, एक्सपोर्ट और लॉजिस्टिक क्षमता को बढ़ाने पर होगा. Microsoft और Google भी भारत में बड़े स्तर पर निवेश कर रहे हैं, जिससे देश वैश्विक टेक हब के रूप में तेजी से उभर रहा है.

Amazon ने भारत में 35 अरब डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है. Image Credit:

Amazon: भारत में टेक सेक्टर का विस्तार तेजी से हो रहा है और इसी बीच दुनिया की ई कॉमर्स दिग्गज कंपनी Amazon ने बड़ा निवेश ऐलान किया है. कंपनी ने कहा है कि वह 2030 तक भारत में 35 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश करेगी. इस निवेश का मकसद AI क्षमता बढ़ाना, एक्सपोर्ट्स को मजबूत करना और छोटे कारोबारियों को सपोर्ट देना है. अमेरिका की कई टेक कंपनियां भारत में तेजी से निवेश बढ़ा रही है जिससे देश का डिजिटल और क्लाउड सेक्टर मजबूत होगा.

Amazon का 35 अरब डॉलर निवेश प्लान

Amazon ने जानकारी दी कि वह भारत में AI, लॉजिस्टिक्स और एक्सपोर्ट्स को मजबूत करने के लिए 2030 तक 30 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश करेगी. कंपनी का कहना है कि यह निवेश भारत की राष्ट्रीय प्राथमिकताओं से जुड़ा हुआ है. इससे भारत में आधुनिक टेक इंफ्रास्ट्रक्चर और रोजगार के अवसर बढे़ंगे.

AI और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर बड़ा फोकस

Amazon का यह फैसला उस समय आया है जब माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जैसे दिग्गज भी भारत में बडे़ निवेश कर रहे हैं. माइक्रोसॉफ्ट 2030 तक 17 अरब डॉलर और गूगल अगले पांच साल में 15 अरब डॉलर AI और डेटा सेंटर के लिए लगाने की घोषणा कर चुके हैं. इससे भारत AI और क्लाउड तकनीक का बड़ा केंद्र बन रहा है.

छोटे कारोबारियों और एक्सपोर्ट्स को मिलेगा फायदा

Amazon ने बताया कि वह भारत में छोटे व्यापारियों की डिजिटल ग्रोथ को सपोर्ट करेगी. कंपनी का दावा है कि पिछले दस साल में उसने भारतीय सेलर्स को 20 अरब डॉलर से ज्यादा के एक्सपोर्ट्स में मदद की है. अब कंपनी का लक्ष्य 2030 तक इसे अस्सी अरब डॉलर तक ले जाना है.

Flipkart और Reliance से कंपटीशन

भारत में Amazon को Walmart की सपोर्ट वाली फ्लिपकार्ट और Reliance Retail से कड़ी टक्कर मिल रही है. इसी कारण कंपनी देश में तेजी से निवेश बढ़ा रही है. Amazon 2010 से अब तक भारत में 40 अरब डॉलर लगा चुकी है और 2023 में ही 26 अरब डॉलर की योजना का ऐलान किया था.

दस लाख नई नौकरियों का लक्ष्य

कंपनी ने कहा है कि वह 2030 तक भारत में दस लाख नई नौकरियों के अवसर तैयार करेगी. भारत दुनिया की सबसे बड़ी आबादी और तेजी से बढ़ते इंटरनेट यूजर वाला देश है जिसके चलते इसे Amazon अपने लिए सबसे महत्वपूर्ण बाजार मानती है.

ये भी पढ़ें- Gold Rate Today: सोने में दिखी मामूली बढ़त, चांदी हुई 190000 रुपये के पार, फेड नतीजों से पहले निवेशक सतर्क

भारत Amazon का भविष्य का सबसे बड़ा बाजार

Amazon का कहना है कि वह लंबे समय के लिए भारत में प्रतिबद्ध है. AI, क्लाउड और डिजिटल कॉमर्स में बढ़ते अवसर कंपनी के लिए बड़े विस्तार का रास्ता खोलते हैं. भारत सरकार भी डिजिटल इकोनॉमी को बढ़ावा दे रही है जिससे विदेशी निवेशक तेजी से आकर्षित हो रहे हैं.

Latest Stories

हवाई यात्रियों को राहत, SpiceJet विंटर सीजन में जोड़ेगी 100 नई फ्लाइट्स! Indigo के कटे रूट्स की करेंगी भरपाई

भारत-रूस के रक्षा सौदों में अहम मोड़, JV के लिए मॉस्‍को में आधा दर्जन भारतीय कंपनियों की मीटिंग : रिपोर्ट

Gold Rate Today: सोने में दिखी मामूली बढ़त, चांदी हुई 190000 रुपये के पार, फेड नतीजों से पहले निवेशक सतर्क

Indigo की लापरवाही अब उसी पर भारी, विंटर सीजन में ₹2400 करोड़ का हो सकता है नुकसान, हो गई रोजाना 215 फ्लाइट्स की कटौती

चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहली बार 60 डॉलर प्रति औंस के पार, फेड नीतियों ने बढ़ाई बाजार में हलचल

Dhurandhar Box Office Collection Day 5: रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर का जलवा बरकरार, पार किया 150 करोड़ का आंकड़ा