Gold Rate Today: सोने में दिखी मामूली बढ़त, चांदी हुई 190000 रुपये के पार, फेड नतीजों से पहले निवेशक सतर्क
सोने-चांदी के भाव आज चढ़े हुए नजर आए. यूएस फेड रेट कटौती से पहले निवेशक सतर्क दिखाई दिए, जिसकी वजह से कीमतों में आज बढ़त देखने को मिली. चांदी की कीमतें 190000 के पार पहुंच गई हैं. तो कितनी है सोने-चांदी की आज कीमत, चेक करें डिटेल.
Gold and Silver price today: सोने-चांदी में बीते दो दिनों से उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. इसकी वजह यूएस फेड के रेट कटौती के घोषित होने वाले नतीजे हैं. फेड के फैसले से पहले बाजार में अटकलों का दौर है. वहीं निवेशक सतर्क है. यही वजह है कि लोग फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं. जिसका असर 10 दिसंबर, बुधवार को बुलियन बाजार में देखने को मिला.
सोना सुबह MCX पर 9:05 बजे तक 0.20% बढ़कर ₹1,30,369 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड हो रहा था, जबकि मार्च वायदा चांदी 1.14% उछलकर ₹1,90,210 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी. सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली क्योंकि निवेशक US फेड की नीति घोषणा से पहले सतर्क दिखे.
रिटेल में कीमत
कैरेटलेन के मुताबिक 10 दिसंबर को 22 कैरेट वाला गोल्ड 12227 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से मिल रहा था. जबकि बुलियन वेबसाइट के मुताबिक आज सोना 50 रुपये चढ़कर 130350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा था. वहीं चांदी 1930 रुपये महंगी होकर 189,810 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

इंटरनेशनल मार्केट का हाल
घरेलू स्तर के अलावा इंटरनेशल मार्केट में भी सोने में बढ़त का रुख देखने को मिला. स्पॉट गोल्ड 0.43 पर्सेंट चढ़कर 4206 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था. जानकारों के मुताबिक यूएस फेड की बैठक में रेट कट पर फैसले से पहले सोना चढ़ता हुआ नजर आया.
शहरवार देखें सोने की कीमत
| शहर | 22 कैरट सोना (₹ प्रति 10 ग्राम) | 24 कैरट सोना (₹ प्रति 10 ग्राम) |
|---|---|---|
| बैंगलोर | ₹1,18,750.00 | ₹1,29,540.00 |
| चेन्नई | ₹1,20,500.00 | ₹1,31,450.00 |
| दिल्ली | ₹1,19,840.00 | ₹1,30,710.00 |
| कोलकाता | ₹1,18,760.00 | ₹1,29,550.00 |
| मुंबई | ₹1,19,700.00 | ₹1,30,570.00 |
| पुणे | ₹1,19,720.00 | ₹1,30,590.00 |
Latest Stories
Indigo की लापरवाही अब उसी पर भारी, विंटर सीजन में ₹2400 करोड़ का हो सकता है नुकसान, हो गई रोजाना 215 फ्लाइट्स की कटौती
चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहली बार 60 डॉलर प्रति औंस के पार, फेड नीतियों ने बढ़ाई बाजार में हलचल
Dhurandhar Box Office Collection Day 5: रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर का जलवा बरकरार, पार किया 150 करोड़ का आंकड़ा
