रिटर्न देने में गोल्ड का भी बाप बनेगा कॉपर ! ये दिग्गज अरबपति बोले अभी से लगाएं पैसा

वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि भविष्य में कॉपर सोने से भी ज्यादा रिटर्न देने वाला मेटल बनेगा. उन्होंने इसे 'अगला गोल्ड' बताते हुए युवाओं और निवेशकों को इसमें निवेश का सुझाव दिया. कॉपर की मांग EVs, AI और क्लीन एनर्जी जैसे क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रही है. भारत के पास भी ट्रांजिशन मेटल्स में बड़ा मौका है.

कॉपर में करें निवेश. Image Credit: @tv9

लोगों को लगता है कि सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला मेटल सोना है, लेकिन ऐसी बात नहीं है. दिग्गज अरबपति और वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल का कहना है कि आने वाले समय में सोना से ज्यादा रिटर्न देने वाला मेटल कॉपर बनकर उभरेगा. उनके मुताबिक, कॉपर रिटर्न देने के मामले में सोने को भी पीछे छोड़ देगा. इसलिए निवेशकों को गोल्ड के बजाए कॉपर में ज्यादा से ज्यादा पैसा लगाना चाहिए.

अनिल अग्रवाल ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा है कि कॉपर की धीरे-धीरे अहमियत बढ़ती जा रही है. उनके मुताबिक, कॉपर क्लीन एनर्जी और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के दौर का अगला सोना होगा. खास बात यह है कि उन्होंने X पर एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि अब कॉपर अगला गोल्ड है. अनिल अग्रवाल ने उदाहरण देते हुए कहा कि कनाडा की मशहूर गोल्ड माइनिंग कंपनी Barrick Gold अब खुद को सिर्फ ‘Barrick’ कहती है. इसका मतलब यह हुआ है कि कंपनी गोल्ड की जगह अब कॉपर माइनिंग की तरफ ज्यादा ध्यान दे रही है.

ये भी पढ़ें- रुपये के लिए आ गया डॉलर से भी बड़ा खतरा, क्या ड्रैगन बिगाड़ देगा भारत का खेल !

कॉपर अब नया सुपर मेटल बन चुका है

अनिल अग्रवाल ने कहा कि कॉपर अब नया सुपर मेटल बन चुका है, जो हर एडवांस टेक्नोलॉजी में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हो रहा है. चाहे वो इलेक्ट्रिक व्हीकल्स हों, रिन्युएबल एनर्जी का इंफ्रास्ट्रक्चर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या फिरडिफेंस इक्विपमेंट. उन्होंने कहा कि दुनिया भर में कॉपर की मांग तेजी से बढ़ रही है. इसलिए पुरानी खदानों को फिर से चालू किया जा रहा है और नए स्मेल्टर बनाए जा रहे हैं. इसी बदलाव के बीच उन्होंने कहा कि भारत के पास भी क्रिटिकल और ट्रांजिशन मेटल्स के क्षेत्र में बहुत बड़ी संभावना है.

युवाओं के पास शानदार मौका

अनिल अग्रवाल ने कहा कि युवाओं के लिए एक शानदार मौका है. वे कॉपर में निवेश कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. भले ही चाहे वे एंटरप्रेन्योर हों या इन्वेस्टर. उन्होंने देश में कॉपर और अन्य जरूरी खनिजों को लेकर एक मजबूत पहल की जरूरत पर जोर दिया. इसी बीच, दिल्ली में गुरुवार को सोने की कीमत 70 बढ़कर नए रिकॉर्ड स्तर 98,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई. यह बढ़ोतरी ग्लोबल डिमांड में मजबूती के चलते हुई है. वहीं, 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,650 रुपये से बढ़कर 98,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई थी.

ये भी पढ़ें- 17 महीने की उम्र में इस बच्चे ने कमा लिए 3.3 करोड़,नारायण मूर्ति से नाता,पैदा होते ही बना था अरबपति

Latest Stories

दिल्ली में सोने की कीमतों में हल्की तेजी, चांदी रही स्थिर; शादी के सीजन के चलते जारी है खरीदारी

20 राज्यों में अक्टूबर में घटी GST वसूली, नए टैक्स नियमों का दिखा असर; सर्विस सेक्टर बना सहारा

महिला टीम को हीरा कारोबारी का बड़ा तोहफा, हर खिलाड़ी को मिलेंगे हीरे के गहने और सोलर पैनल; कर्मचारियों को देते हैं कार और घर

एयर टिकट कैंसिलेशन और रिफंड के नियमों में हो सकता है बड़ा बदलाव, DGCA का प्रस्ताव; यात्रियों को मिलेगी राहत

मेहली मिस्त्री ने टाटा समूह से तोड़ा नाता, 3 ट्रस्ट से दिया इस्तीफा; नोएल टाटा को खत लिख कर कही ये बात

ED की कार्रवाई पर रिलायंस की सफाई, कहा- Reliance Infra और Reliance Power के ऑपरेशंस पर असर नहीं