Bank Holiday: 24 मई को बैंक खुले हैं या बंद, देखें RBI के छुट्टियों की पूरी लिस्ट
अगर आप 24 मई 2025 को बैंक जाने की योजना बना रहे हैं तो जानें से पहले अपने नजदीकी बैंक शाखा में ये जानकारी जरूर लें कि बैंक खुला है कि नहीं. दरअसल आरबीआई की बैंकिंग हॉलिडे कि लिस्ट के मुताबिक पहले और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहता है.

Bank Holiday May 24, 2025: अगर आप इस शनिवार अपना कोई जरूरी बैंकिंग काम निपटाने की सोच रहे हैं, तो बैंक जाने से पहले ये जानना बेहद जरूरी है कि बैंक खुला है या बंद. कई बार हम बिना जानकारी के बैंक पहुंच जाते हैं और बंद शाखा देखकर समय और मेहनत दोनों बर्बाद हो जाते हैं. ऐसे में आपको पहले से बैंक की छुट्टियों की जानकारी होना जरूरी है, ताकि आप अपने वित्तीय कार्यों की योजना ठीक से बना सकें.
24 मई 2025 को बैंक खुले रहेंगे या बंद?
24 मई 2025 शनिवार को पड़ रहा है और यह महीने का चौथा शनिवार है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशा-निर्देशों के अनुसार देश के सभी अनुसूचित बैंक चाहे वो सरकारी हों या प्राइवेट, महीने के हर दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. इस नियम के तहत 24 मई को देशभर में सभी बैंक शाखाएं बंद रहेंगी.
इस दिन ग्राहक किसी भी बैंक शाखा में जाकर नकद जमा, निकासी, चेक क्लियरेंस, ऋण प्रक्रिया या खाता खोलने जैसे कार्य नहीं कर पाएंगे. ये सभी सेवाएं अगली कार्य दिवस यानी सोमवार, 26 मई 2025 को फिर से शुरू होंगी.
कौन-कौन सी बैंकिंग सेवाएं नहीं रहेगी उपलब्ध ?
- नकद जमा और निकासी जैसी इन-ब्रांच सेवाएं.
- चेक क्लीयरेंस और मैनुअल लोन प्रोसेसिंग.
- नया खाता खोलना या दस्तावेजों से जुड़ा कोई कार्य.
- किसी भी प्रकार की वह सेवा जिसमें बैंक स्टाफ की भौतिक उपस्थिति आवश्यक हो.
डिजिटल बैंकिंग सेवाएं रहेंगी चालू
हालांकि, डिजिटल बैंकिंग सेवाएं इस दौरान पूरी तरह चालू रहेंगी. ग्राहक अपने मोबाइल बैंकिंग ऐप, इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम, और इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट सिस्टम जैसे NEFT, RTGS और IMPS के जरिए आसानी से लेन-देन कर सकेंगे. इसलिए अगर आपका काम डिजिटल माध्यम से हो सकता है, तो आप इसे बिना किसी बाधा के पूरा कर सकते हैं.
मई 2025 में बैंक छुट्टियां
26 मई (सोमवार) – काजी नजरुल इस्लाम की जयंती के अवसर पर त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे.
29 मई (गुरुवार) – महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में हिमाचल प्रदेश में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी.
इसे भी पढ़ें- Rupee vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपये में आई तेजी, दो साल में एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त
Latest Stories

Mr Beast बने अरबपति, 8 हजार करोड़ के मालिक, जानें भारत के भुवन बाम समेत ये यूट्यूबर्स रेस में कहां?

कहां से लाखों करोड़ कमाता है RBI, ना डिपॉजिट लेता है ना लोन देता है; जानें कमाई का राज

प्रीति जिंटा पहुंचीं कोर्ट, पूर्व बॉयफ्रेंड और मोहित बर्मन के खिलाफ ठोका केस; जानें क्या है पूरा मामला
