20 साल बाद नेविल ने छोड़ा DMart का साथ, जानें अब किसके हाथ होगी कमान, और क्यों टूटा रिश्ता
DMart के CEO Neville Noronha के इस्तीफे की घोषणा की है. उनका कार्यकाल जनवरी 2026 में समाप्त होगा. उनकी जगह Unilever के Anshul Asawa को नया CEO नामित किया गया है, जो मार्च 2025 में कंपनी से जुड़ेंगे.

DMart का संचालन करने वाली Avenue Supermarts ने अपने मैनेजमेंट में बड़े बदलाव की ऐलान किया है. कंपनी के CEO और MD नेविल नोरोन्हा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वह अपने जनवरी 2026 तक के मौजूदा कार्यकाल के समाप्त होने तक अपने पद पर बने रहेंगे. कंपनी ने उनके स्थान पर Unilever के अनशुल असावा को नया CEO नामित किया है.
2004 में कंपनी से जुड़े थे नेविल
नेविल ने 2004 में DMart जॉइन किया और कंपनी को शुरुआती वर्षों से लेकर देश की सबसे बड़ी सुपरमार्केट चेन में से एक बनाने तक का नेतृत्व किया. उनके कार्यकाल में DMart ने ₹50,000 करोड़ वार्षिक टर्नओवर पार किया और पांच स्टोर से बढ़कर 380 स्टोर तक पहुंची.
क्यों छोड़ा साथ?
DMart के तिमाही के आंकड़ों से पता चलता है कि DMart का मुनाफा 5 फीसदी के करीब बढ़ा है. इसके अलावा कंपनी को क्विक डिलीवरी सेगमेंट की कंपनियों जैसे Blinkit, Zomato, और Zepto से कड़ा प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है. इस कारण कंपनी पर दबाव महसूस हो रहा है. शायद इसी वजह से कंपनी को नए CEO की आवश्यकता महसूस हो रही है और उसने यह फैसला लिया है.
नोरोन्हा के योगदान को सराहा
DMart ने नोरोन्हा के योगदान को सराहा और कहा कि उनका कार्यकाल ट्रांसफॉर्मेटिव ग्रोथ और अच्छा संचालन को दिखाता है. DMart के बोर्ड ने उनके नेतृत्व और दृष्टिकोण की सराहना की. नेविल ने कहा कि DMart एक ऐसा बिजनेस मॉडल है जिसे लॉन्ग टर्म ग्रोथ के लिए तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि वे अपना कार्यकाल समाप्त होने तक ट्रांजिशन के लिए प्रतिबद्ध हैं और भविष्य में भी कंपनी को सलाह देने के लिए उपलब्ध रहेंगे.
ये भी पढे़ं-90 घंटे काम वाले बयान पर आनंद महिंद्रा का तंज, जानें अपनी पत्नी को लेकर क्या कहा
मार्च में कंपनी से जुड़ेंगे अनशुल
DMart ने अपनी अक्टूबर-दिसंबर 2024-25 तिमाही के नतीजों के साथ ही यह अपडेट शेयर किया. जानकारी के अनुसार, कंपनी के नए CEO अनशुल असावा मार्च 2025 में कंपनी से जुड़ेंगे और फरवरी 2026 में MD और CEO का पद संभालेंगे.
30 साल का अनुभव
अनशुल असावा को 30 साल का अनुभव है, और वर्तमान में Unilever में थाईलैंड के कंट्री हेड और ग्रेटर एशिया में होम केयर बिजनेस यूनिट के जनरल मैनेजर हैं.
कंपनी को अनशुल से उम्मीद
अनशुल असावा IIT रुड़की और IIM लखनऊ के पूर्व छात्र हैं, और वे Unilever में विभिन्न नेतृत्व भूमिकाओं में काम कर चुके हैं. वे कस्टमर सेंट्रिक अप्रोच, बिजनेस डिसिप्लिन और एग्जीक्यूशन पर ध्यान देने के लिए जाने जाते हैं. DMart के बोर्ड ने विश्वास जताया कि अनशुल की अनुभव और संगठन निर्माण की क्षमता कंपनी को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी.
Latest Stories

1 अरब डॉलर में बेची अपनी स्टार्टअप कंपनी, अब इंटर्नशिप के लिए भटक रहा ये बिजनेसमैन

कौन है Indira IVF का मालिक, जिसने खड़ा कर दिया मेगा बाजार, जानें क्यों होता है लाखों का खर्च

डॉट Pi डोमेन हो रहा है नीलाम, 200000 लोगों ने लगाई बोली, जानें अब क्या होगा
