Bank Holidays: जून में कितने दिन बैंक रहेंगे बंद, यहां देखें RBI की छुट्टियों का पूरा कैलेंडर
बैंकों में छुट्टियां शनिवार और रविवार के अलावा कई क्षेत्रीय और राष्ट्रीय त्योहारों पर आधारित होती है. ये हर राज्य में अलग-अलग हो सकते हैं. इसलिए अगर आप बैंक जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आरबीआई के हॉलीडे कैलेंडर को चेक कर लें, इससे आपका समय खराब नहीं होगा. तो जून 2025 में कितने दिन बैंकों में रहेगी छुट्टी यहां देखें लिस्ट.
Bank Holidays in June 2025: अगर आप वित्तीय कामों के लिए बैंक जाने की सोच रहे हैं तो पहले जून 2025 की छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें, क्योंकि देशभर के बैंक क्षेत्रीय और राष्ट्रीय त्योहारों के चलते बंद रहेंगे. ये सामान्य साप्ताहिक अवकाशों के अतिरिक्त होंगे. ऐसे में बैंक का प्लान करने से पहले भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI की ओर से जारी छुट्टियों का कैलेंडर चेक कर लें, जिससे आपकी समय की बचत हो सके. बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में भिन्न हो सकती हैं. तो अगले महीने कितने दिन बैंकों में रहेगा अवकाश, यहां चेक करें लिस्ट.
जून 2025 में राज्यवार बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट
- 6 जून (शुक्रवार): ईद-उल-अजहा (बकरीद): इस दिन केरल में बैंक बंद रहेंगे.
- 7 जून (शनिवार): बकरी ईद (ईद-उज-जुहा): गुजरात, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और केरल को छोड़कर सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
- 11 जून (बुधवार): संत गुरु कबीर जयंती/सागा दावा: सिक्किम और मेघालय में बैंक इस दिन बंद रहेंगे.
- 27 जून (शुक्रवार): रथ यात्रा/कांग (रथ यात्रा): ओडिशा और मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे.
- 30 जून (सोमवार): रेमना नी (शांति दिवस): मिजोरम में बैंक इस दिन बंद रहेंगे.
यह भी पढ़ें: Belrise Industries IPO: लिस्टिंग से पहले ही मुनाफे का संकेत दे रहा GMP, आज होगी मार्केट में एंट्री
क्षेत्रीय त्योहारों पर भी होगी छुट्टी
कई राज्यों में क्षेत्रीय त्योहारों के चलते भी बैंकों में छुट्टी रहेगी. मार्ट्यरडम डे ऑफ श्री गुरु अर्जुन देव जी, संत गुरु कबीर जयंती, पहिली राजा, राजा संक्रांति और रथ यात्रा जैसे क्षेत्रीय त्योहार कुछ ऐसे अवकाश हैं जिनके कारण चुनिंदा राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा सभी बैंक हर रविवार (1, 8, 15, 22 और 29 जून) और दूसरे व चौथे शनिवार (14 और 28 जून) को बंद रहेंगे.