27 जनवरी को रहेगी बैंकों में हड़ताल, 5-Day वीक की मांग पर PSB बंद; लगातार तीन दिन कामकाज ठप
पांच दिन के बैंकिंग वीक की मांग को लेकर 27 जनवरी को देशभर के पब्लिक सेक्टर बैंक हड़ताल पर रहेंगे. रविवार और गणतंत्र दिवस की छुट्टी के चलते ग्राहकों को लगातार तीन दिन तक बैंकिंग सेवाओं में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, डिजिटल सेवाएं चालू रहेंगी और प्राइवेट बैंक इस हड़ताल से बाहर रहेंगे.
Bank Strike on 27 January: देशभर के पब्लिक सेक्टर बैंकों (PSBs) का कामकाज मंगलवार, 27 जनवरी को प्रभावित रहने की संभावना है. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) ने पांच दिन का कार्य सप्ताह लागू करने की मांग को लेकर इस दिन देशव्यापी हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. UFBU बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों की 9 यूनियनों का साझा मंच है.
लगातार 3 दिन बंद रहे बैंक
दरअसल, 23 जनवरी को मुख्य श्रम आयुक्त के साथ हुई सुलह बैठक में यूनियनों की मांगों पर कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला. इसके बाद यूनियनों ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया. खास बात यह है कि 25 जनवरी को रविवार और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की छुट्टी होने के कारण, 27 जनवरी की हड़ताल से लगातार तीन दिन तक बैंक शाखाओं का कामकाज बाधित रहेगा.
बातचीत में नहीं बनी सहमति
AIBEA (ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन) के महासचिव सी.एच. वेंकटचलम ने कहा कि बातचीत के बावजूद मांगों पर सहमति नहीं बन पाई, इसलिए हड़ताल के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा. वहीं, AIBOC (ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन) के महासचिव रूपम रॉय ने बताया कि मार्च 2024 में हुए वेतन समझौते के दौरान इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) और यूनियनों के बीच सभी शनिवार छुट्टी रखने पर सहमति बनी थी, लेकिन अब तक सरकार की तरफ से इसकी अधिसूचना जारी नहीं हुई है.
5 दिन का काम
यूनियनों का कहना है कि पांच दिन का बैंकिंग सिस्टम लागू होने से काम के घंटे कम नहीं होंगे, क्योंकि कर्मचारी सोमवार से शुक्रवार तक रोजाना 40 मिनट अतिरिक्त काम करने को तैयार हैं. NCBE के महासचिव एल. चंद्रशेखर के मुताबिक, यह आंदोलन ग्राहकों के खिलाफ नहीं, बल्कि एक संतुलित, मानवीय और मजबूत बैंकिंग सिस्टम के लिए है.
कहां दिखेगा प्रभाव और कहां नहीं?
हड़ताल के चलते SBI, PNB, बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे पब्लिक सेक्टर बैंकों में नकद जमा-निकासी, चेक क्लीयरेंस, शाखा स्तर के काम और प्रशासनिक सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं. हालांकि, HDFC बैंक, ICICI बैंक और Axis बैंक जैसे प्रमुख प्राइवेट बैंक इस हड़ताल से प्रभावित नहीं होंगे, क्योंकि उनके कर्मचारी इन यूनियनों का हिस्सा नहीं हैं. डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे UPI, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सामान्य रूप से चलती रहेंगी, लेकिन कुछ इलाकों में ATM में नकदी की उपलब्धता पर असर पड़ सकता है.
SBI सहित कई पब्लिक सेक्टर बैंकों ने पहले ही स्टॉक एक्सचेंज को संभावित असर की जानकारी दे दी है. मालूम हो कि फिलहाल, बैंकों में पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को काम होता है, जबकि दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश रहता है. यूनियन अब सभी शनिवार को छुट्टी घोषित करने की मांग पर अड़ी हुई हैं, जिसे वे पहले से तय समझौते का हिस्सा बता रही हैं.
यह भी पढ़ें- गोल्ड-सिल्वर रेशियो में दिखी बड़ी गिरावट, चांदी ने सोने को पछाड़ा! निवेशकों के लिए क्या हैं मायने; रैली बाकी?