एक शब्द ने बीरा को 80 करोड़ का पहुंचाया नुकसान, जानें बीयर कंपनी के लिए 7 अक्षर कैसे पड़े भारी

बी9 बीवरेजेस, जो बीरा 91 बियर बनाती है, ने अपने नाम से 'प्राइवेट' हटाने की वजह से 180 करोड़ रुपये का नुकसान उठाया और इसके कारण कंपनी के वित्तीय वर्ष में घाटे में बढ़ोतरी हुई. नाम बदलने के बाद, कंपनी को कानूनी प्रक्रियाओं में 4-6 महीने लगे, जिससे बिक्री पर असर पड़ा. कंपनी का FY24 में शुद्ध घाटा 748 करोड़ रुपये रहा.

नाम बदलने के बाद, कंपनी को कानूनी प्रक्रियाओं में 4-6 महीने लगे, जिससे बिक्री पर असर पड़ा. Image Credit: Bira

Bira 91: आपने एक कहावत तो सुनी ही होगी, नाम में क्या रखा है? लेकिन अगर आपको बताया जाए कि सिर्फ एक नाम से एक शब्द हटाने से 80 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा, तो आपका भी जवाब होगा कि नाम में बहुत कुछ रखा है. बीयर बनाने वाली कंपनी बी9 बीवरेजेस ने अपने नाम से सिर्फ ‘प्राइवेट’ हटाने की वजह से 80 करोड़ रुपये का घाटा उठाया और इसके कारण कंपनी के वित्तीय वर्ष में घाटे में बढ़ोतरी भी हुई. नाम बदलने का फैसला कंपनी को इतना भारी पड़ा कि इसका असर कंपनी को अपनी इन्वेंट्री राइट-ऑफ करना पड़ा और कुछ महीनों तक बिक्री रोकना पड़ा.

कानूनी प्रक्रिया का असर

नाम बदलने के बाद कंपनी को लेबल रजिस्ट्रेशन करने और राज्यों में फिर से आवेदन करने में 4-6 महीने लग गए, जिससे बिक्री पर असर पड़ा. इसके अलावा, दिल्ली NCR और आंध्र प्रदेश में नीति में बदलाव से भी बिक्री में कमी आई है.

कैसी रही वित्तीय स्थिति

कंपनी का FY24 में शुद्ध घाटा 748 करोड़ रुपये रहा, जो कि उसकी कुल बिक्री 638 करोड़ रुपये से भी ज्यादा था. इसके अलावा, बीरा का कैश फ्लो नकारात्मक 84 करोड़ रुपये था और कुल घाटा 1,904 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें- टेक्सटाइल सेक्टर में आएगा बूम, साल 2030 से पहले 9 लाख करोड़ रुपये का होगा सलाना निर्यात: PM मोदी

नए फंड की तलाश में कंपनी

इकोनॉमिक्स टाइम की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने बताया कि बीयर उद्योग को बढ़ाने के लिए ज्यादा कैपिटल की आवश्यकता होती है. इसके लिए उसे अपनी डेवलपमेंट प्लान को पूरा करने के लिए नई कैपिटल जुटानी पड़ेगी. बीरा ने शुरुआत में बेल्जियम से हेफेवेइजन स्टाइल बियर आयात किया था, लेकिन बाद में भारत में इसका उत्पादन शुरू किया.

क्या है एक्सपर्ट की राय

कई एक्सपर्ट का मानना है कि बीरा जैसे नए ब्रांडों का महत्व सिर्फ बिक्री के आधार पर नहीं है. ऐसे ब्रांड बियर उद्योग में एक्सपेरिमेंट और इनोवेशन को बढ़ावा देते हैं. इसलिए बीरा को एक ऐसा बिजनेस मॉडल अपनाना चाहिए जो निवेशकों को तुरंत रिटर्न की जगह कंज्यूमर के बीच अपनी प्रोडक्ट की स्पेसिलाइजेश बनाए, जिससे कंपनी को लंबे समय में फायदा पहुंचे.