बॉलीवुड में मंदी! 2-2 साल से नहीं मिल रहा काम, छंटनी भी जारी; इस एक्ट्रेस ने खोले सबके राज

बॉलीवुड में बहुत बड़ा संकट चल रहा है. ऐसा हम नहीं बल्कि फिल्में बनाने वाले अभिनेता इसकी बात कर रहे हैं. अभिनेत्री कल्कि कोचलिन ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में बताया कि बॉलीवुड में "मंदी" आ गई है.

Bollywood is in recession: बॉलीवुड में बहुत बड़ा संकट चल रहा है. ऐसा हम नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग कह रहे है. अभिनेत्री कल्कि कोचलिन ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में बताया कि बॉलीवुड में “मंदी” आ गई है. उन्होंने कहा कि हालात बहुत खराब हैं और इंडस्ट्री रुक सी गई है. कल्कि ने कहा, “बॉलीवुड में मंदी है. इसलिए पुरानी फिल्में फिर से रिलीज हो रही हैं. नया कंटेंट नहीं बन रहा. जो बन रहा है, वो चल नहीं रहा. सब कुछ अटक गया है.”

इस वजह से ठप है काम

कल्कि का कहना है कि किसी को समझ नहीं आ रहा कि क्या काम करेगा और क्या नहीं. इस वजह से काम ठप है. क्रिएटिव टीमें हटाई और फिर बुलाई जा रही हैं. लोग समझ नहीं पा रहे कि दिक्कत कहां है. उन्होंने बताया कि ये संकट सिर्फ बड़े लोगों तक सीमित नहीं है. बड़े निर्माताओं से लेकर छोटे अभिनेताओं तक सभी परेशान हैं. कल्कि ने कहा, “मैंने हर स्तर के लोगों से बात की. बड़े लोग कहते हैं कि उनकी सात-सात फिल्में जिनमें करोड़ों रुपये लगे रिलीज के लिए प्लेटफॉर्म नहीं मिल रहा. वहीं, छोटे अभिनेताओं को दो साल से काम नहीं मिला।” कुछ लोग इस संकट को मानने को तैयार ही नहीं हैं.

कुछ नया करना होगा

कल्कि का कहना है कि बॉलीवुड को नए तरीके अपनाने होंगे. जैसे-जैसे समय बदलेगा कहानियां सुनाने का अंदाज भी बदलेगा. इंडस्ट्री को इस संकट से निकलने के लिए कुछ नया करना होगा. लोग अभी भी फिल्में और कहानियां देखना चाहते हैं, लेकिन अब शायद वो अलग तरह से पेश की जाए. बॉलीवुड के लिए ये मुश्किल वक्त है, लेकिन उम्मीद है कि ये इंडस्ट्री फिर से उठ खड़ी होगी.

लगातार फ्लॉप हो रही फिल्में

बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्में रिलीज हो रही है. लेकिन ज्यादातर बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही. बड़े सितारों और भारी-भरकम बजट के बावजूद ये फिल्में दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम रहीं. बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी फीकी पड़ी. मैदान में अजय देवगन की फुटबॉल ड्रामा को दर्शकों ने नजरअंदाज किया. औरों में कहां दम था में अजय और तब्बू की लव स्टोरी भी नहीं चली. युध्रा और आई वांट टू टॉक जैसी फिल्में भी दर्शकों को सिनेमाघर तक नहीं खींच पाईं. द बकिंघम मर्डर्स, उलझ, रुसलान, नाम, और बस्तर: द नक्सल स्टोरी भी फ्लॉप रही.

2023 के ग्लोबल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के टॉप 15 देशों की लिस्ट

रैंकदेशकलेक्शन (अरब डॉलर)कलेक्शन (करोड़ रुपये)
1अमेरिका/कनाडा9.0775,300
2चीन7.7164,000
3भारत1.5012,400
4जापान1.4812,275
5यूके/आयरलैंड1.3611,290
6फ्रांस1.3511,200
7जर्मनी1.018,400
8दक्षिण कोरिया0.978,050
9मैक्सिको0.947,800
10ऑस्ट्रेलिया0.675,550
11इटली0.554,550
12स्पेन0.544,475
13ब्राजील0.473,900
14नीदरलैंड्स0.363,000
15रूस0.332,750

ट्रंप के टैरिफ का भी पड़ सकता है असर

साल 2024 में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का टर्नओवर घटकर 187 अरब रुपये हो गया. इसकी वजह बड़े सितारों वाली ब्लॉकबस्टर फिल्में और कई महंगी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन था. लेकिन, 2027 तक फिल्मों की कमाई फिर से बढ़ने की उम्मीद है. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ का भी असर पड़ने का डर है. ट्रंप के इस फैसले से बॉलीवुड और साउथ इंडस्‍ट्री की कमाई को तगड़ा झटका लग सकता है. ऐसे में यशराज प्रोडक्‍शन, करण जौहर की धर्मा प्रोडक्‍शन, शाहरुख की रेड चिलीज और बाहुबली बनाने वाले राजमौली जैसे दिग्‍गजों की चिंता बढ़ सकती है.

Latest Stories

तुर्किये को लगेगा एक और झटका, कालीन के बिजनेस में कर रहा है खेल, अब रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की मांग

ड्रोन बनाते हैं तुर्की राष्ट्रपति के दामाद, बेटी भी निशाने पर; भारत की इस कंपनी से क्या है नाता?

Gold Rate Today: सोने में गिरावट जारी, 92,790 रुपये पहुंची 10 ग्राम की कीमत, चेक करें आपके शहर में क्‍या हैं रेट

भारत-पाक टेंशन का असर अब चाइनीज कंपनियों पर, अडानी ग्रुप ने एक हफ्ते में ही तोड़ा ड्रैगनपास से नाता

एयरटेल में सिंगापुर की ये कंपनी घटाएगी हिस्‍सेदारी, बेचेगी 47 मिलियन से ज्‍यादा शेयर, आज होगी ब्‍लॉक डील

अब पानी के लिए तिल-तिल तरसेगा पाकिस्तान, सलाल और बगलिहार डैम पर भारत की इस कार्रवाई से नींद होगी हराम