Bira 91 में गहराया संकट, 250 कर्मचारियों ने की फाउंडर को हटाने की मांग, 6 महीने से सैलरी नहीं आने से हैं नाराज

Bira 91 की पैरेंट कंपनी B9 Beverages गहरे संकट में है. 250 से अधिक कर्मचारियों ने फाउंडर अंकुर जैन को हटाने की मांग की है. छह महीने से सैलरी न मिलने, TDS और PF में गड़बड़ी को लेकर कर्मचारियों ने बोर्ड और निवेशकों को याचिका भेजी है. कंपनी में कर्मचारियों की संख्या 700 से घटकर 260 रह गई है.

250 से अधिक कर्मचारियों ने फाउंडर अंकुर जैन को हटाने की मांग की है.

Bira 91 Crisis: देश की मशहूर क्राफ्ट बीयर ब्रांड Bira 91 मुश्किल दौर से गुजर रही है. कंपनी B9 Beverages के 250 से ज्यादा कर्मचारियों ने बोर्ड और निवेशकों से फाउंडर अंकुर जैन को पद से हटाने की मांग की है. कर्मचारियों का आरोप है कि पिछले छह महीने से सैलरी नहीं दी गई है और टैक्स व PF जमा करने में भी गड़बड़ी हुई है. यह मामला सितंबर में हुई कंपनी टाउनहॉल के बाद तेजी से बढ़ा है.

कर्मचारियों ने बोर्ड को भेजी याचिका

The Economic Times की रिपोर्ट के मुताबिक, 250 से ज्यादा कर्मचारियों ने कंपनी के बोर्ड, जापान की Kirin Holdings, Peak XV Partners और बड़े लेंडर Anicut Capital को पत्र भेजा है. इसमें अंकुर जैन को मैनेजमेंट रोल से हटाने की मांग की गई है. कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी में कॉरपोरेट गवर्नेंस की कमी, ट्रांसपेरेंसी की कमी और सैलरी में देरी जैसे कई गंभीर मुद्दे हैं.

सैलरी, TDS और PF में गड़बड़ी

कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि पिछले छह महीने से सैलरी नहीं मिली है और नवंबर 2024 से रिइम्बर्समेंट भी अटका है. लगभग 50 कर्मचारियों ने दावा किया कि कंपनी ने उनका TDS पिछले वित्त वर्ष में जमा नहीं किया. वहीं मार्च 2024 के बाद से PF में कोई योगदान नहीं किया गया. करीब 500 कर्मचारियों के बकाया वेतन और पेमेंट की रकम लगभग 50 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

यह भी पढ़े- मुथूट ग्रुप के MD की मुश्किलें बढ़ी, निवेशकों से धोखाधड़ी के मामले में ED ने की पूछताछ, जानें पूरी खबर

कर्मचारियों की संख्या घटी

रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी में कर्मचारियों की संख्या 700 से घटकर 260 रह गई है. फाउंडर अंकुर जैन ने माना कि सैलरी में 3 से 5 महीने की देरी हो रही है. उन्होंने कहा कि बीते 18 महीनों में बिजनेस में कई रुकावटें आईं, जैसे कंपनी का नाम बदलना, शराब नीति में बदलाव और फंडिंग में देरी. इन कारणों से कंपनी के कैश फ्लो और कारोबार पर बुरा असर पड़ा.

अंकुर जैन का पक्ष

अंकुर जैन ने कहा कि बोर्ड को किसी याचिका की जानकारी नहीं है. उन्होंने बताया कि सितंबर में प्रोडक्शन रुका था, लेकिन इसे जल्द बहाल करने की उम्मीद है. उन्होंने माना कि कई महीनों से ड्यूज का ढेर लग गया है, जिसमें स्टैच्युटरी, कर्मचारी और वेंडर ड्यूज शामिल हैं.