BlackRock भारत में देगी 1200 लोगों को नौकरी, AI एक्सपर्ट के लिए जल्द शुरू होगी हायरिंग
Black Rock: दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकरॉक इंडिया में बड़े स्तर पर निवेश करेगी. इसके लिए वह 1200 कर्मचारियों की हायरिंग शुरू करेगी. उसके इस कदम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैपेसिटी का विस्तार होगा. साथ ही लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

BlackRock: दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकरॉक भारत में अपने दो सपोर्टर हब्स का विस्तार करेगी. इसके लिए वह लगभग 1,200 लोगों को नौकरी पर हायर करने का योजना बना रही है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्लैकरॉक भारत में अपने विस्तार के साथ अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कैपेसिटी का निर्माण करना चाहती है. हालांकि, ब्लैकरॉक के इस कदम से भारत में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और देश के फाईनेंशियल सर्विंस सेक्टर में तेजी आएगी.
ब्लैकरॉक के सपोर्ट हब्स, जिन्हें आईहब्स के नाम से जाना जाता है. इनका फाइनेंशियल सेंटर मुंबई और गुरुग्राम में स्थित हैं. मुंबई और गुरुग्राम में स्थित ये सेंटर ब्लैकरॉक के ग्लोबल परिचालन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और कंपनी के फाइनेंशियल सर्विसेज को पूरी विश्व में पहुंचाने में मददर करते हैं.
ये भी पढ़ें- आपके वीडियो से कितना कमाता है Youtube, हो गया खुलासा; रकम जान चकरा जाएगा सिर
कर्मचारियों की संख्या में होगी बढ़ोतरी
रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्लैकरॉक न्यू हायरिंग से मुंबई और गुरुग्राम में कुल कर्मचारियों की संख्या लगभग 3,500 हो जाएगी. इसमें अधिक इंजीनियर और डेटा एक्सपर्ट शामिल होंगे. कंपनी का यह विस्तार ब्लैकरॉक की कमर्शियल जरूरतों को पूरा करने और अपनी फाइनेंशियल सर्विसेज को बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है. न्यू हायरिंग में तकनीकी विशेषज्ञ, डेटा विश्लेषक और अन्य एक्सपर्ट शामिल होंगे, जो कंपनी को अपने ग्राहकों को बेहतर सर्विसेज देने में मदद करेंगे.
बेंगलुरु में ग्लोबल कैपेसिटी सेंटर का अधिग्रहण
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, ब्लैकरॉक कंपनी भारत के आईटी हब कहे जाने वाले बेंगलुरु में एक ग्लोबल कैपेसिटी सेंटर का भी अधिग्रहण करने जा रही है. यह अधिग्रहण डेटा प्रोवाइडर प्रीक्विन के साथ अपने प्रस्तावित सौदे के माध्यम से होगा. इस सेंटर में लगभग 1,500 कर्मचारी काम करेंगे.
ये भी पढ़ें- मालदीव को याद आ गई हैसियत, अब 3 लाख भारतीयों पर डाल रहा है डोरे
Latest Stories

Gold Future Price: सोने की कीमतों में उछाल, MCX पर 10 ग्राम गोल्ड भाव इतने रुपये पर पहुंचा

NTPC Green Energy-ONGC ने की बड़ी डील, 230 करोड़ डॉलर में अयाना रिन्यूएबल का होगा अधिग्रहण

15 दिनों में 5 फीसदी महंगा हुआ खाने वाला तेल, इस वजह से कीमतों में हुई बढ़ोतरी, अब फ्रूट्स भी होंगे महंगे
