इतने करोड़ में बनी थी पहली ‘Border’, फिल्म ने की थी जोरदार कमाई; जमकर मिले थे अवॉर्ड्स
Border 2 के ऐलान के बाद एक बार फिर जेपी दत्ता की क्लासिक वॉर फिल्म ‘बॉर्डर’ चर्चा में है. 1997 में रिलीज हुई इस फिल्म ने कम बजट में बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था. जानिए बॉर्डर की रिलीज डेट, बजट, कमाई और इसे ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बनाने की पूरी वजह.
Border Film Budget and Collection: जब से Border 2 का ऐलान हुआ है और हाल ही में फिल्म का टीजर व गाने रिलीज हुए हैं, तब से दर्शकों के बीच एक बार फिर जेपी दत्ता की क्लासिक वॉर फिल्म ‘बॉर्डर’ को लेकर जबरदस्त चर्चा शुरू हो गई है. ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि आखिर बॉर्डर का पहला पार्ट कब रिलीज हुआ था, उसका बजट कितना था और उसने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की थी. आइए पूरी कहानी विस्तार से जानते हैं.
कब रिलीज हुई थी ‘बॉर्डर’?
जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बॉर्डर’ साल 1997 में 13 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह फिल्म भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 के युद्ध और खास तौर पर लोंगेवाला की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित थी. रिलीज के साथ ही फिल्म ने दर्शकों के दिलों में ऐसी जगह बनाई कि आज भी इसे भारतीय सिनेमा की सबसे आइकॉनिक वॉर फिल्मों में गिना जाता है. फिल्म के गानों ने लोगों के दिलों में अलग जगह बना ली थी. आलम ये है कि आज भी बॉर्डर के गाने इंटरनेट की किसी खिड़की में लोग देखते पाए जाते हैं.
कितने बजट में बनी थी फिल्म?
उस दौर में जब फिल्मों का बजट आज की तुलना में काफी सीमित हुआ करता था, तब भी ‘बॉर्डर’ को बड़े पैमाने पर बनाया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का कुल बजट करीब 10 से 12 करोड़ रुपये था. उस समय के लिहाज से यह एक बड़ा बजट माना जाता था, खासकर एक वॉर फिल्म के लिए, जिसमें बड़े सेट्स, युद्ध के दृश्य, टैंक्स और एयरफोर्स सीक्वेंस शामिल थे.
बॉक्स ऑफिस पर कैसी रही कमाई?
बॉर्डर ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया. भारत में फिल्म ने करीब 39 से 40 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. वहीं वर्ल्डवाइड ग्रॉस कमाई 55 से 65 करोड़ रुपये के आसपास रही. अपने बजट के मुकाबले फिल्म ने कई गुना ज्यादा कमाई की और इसे ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर का दर्जा मिला. यही नहीं, 1997 की यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म भी साबित हुई.
क्यों बनी ‘बॉर्डर’ इतनी खास?
‘बॉर्डर’ सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, बल्कि देशभक्ति, बलिदान और जज्बे की एक भावनात्मक कहानी थी. फिल्म में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना जैसे कलाकारों ने ऐसे किरदार निभाए, जो आज भी लोगों को याद हैं. इसके अलावा फिल्म का गाना ‘संदेशे आते हैं’ आज भी देशभक्ति गीतों में सबसे ऊपर गिना जाता है और हर पीढ़ी को भावुक कर देता है. अनु मलिक का कंपोजीशन और जावेद अख्तर की कलम से निकली हर्फों ने लोगों की आंखें नम कर दी थी.
अवॉर्ड्स और पहचान
‘बॉर्डर’ को सिर्फ कमाई ही नहीं, बल्कि सम्मान भी भरपूर मिला. फिल्म ने राष्ट्रीय एकता पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म सहित 3 नेशनल अवॉर्ड जीते इससे इतर, फिल्मफेयर में इसे 11 नॉमिनेशन मिले और 4 बड़े अवॉर्ड्स अपने नाम किए. साल 2017 में, भारत की आजादी के 70 साल पूरे होने पर, फिल्म को इंडिपेंडेंस डे फिल्म फेस्टिवल में दोबारा स्क्रीन किया गया, जो इसकी लोकप्रियता का बड़ा सबूत है.
अब ‘बॉर्डर 2’ से क्यों बढ़ी दिलचस्पी?
करीब तीन दशक बाद जब ‘बॉर्डर 2’ की घोषणा हुई है और सनी देओल की दमदार वापसी की खबर सामने आई है, तो दर्शकों की उम्मीदें आसमान छू रही हैं. पहला पार्ट जिस तरह से इतिहास बना चुका है, ऐसे में दूसरा पार्ट उससे भी बड़ी चुनौती लेकर आ रहा है. इस पार्ट से भी लोगों को पहले बॉर्डर जैसी उम्मीद बंधी होगी. बॉर्डर 2 इस महीने यानी जनवरी 23 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म सनी देओल के अलावा कई नए चेहरे भी हैं. बॉर्डर 2 में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, सोनम बाजवा और मोना सिंह जैसे नाम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- सोना-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, गोल्ड ₹1100 और सिल्वर ₹4000 महंगा; जानें नया भाव
Latest Stories
नए साल के पहले शनिवार को भी खुलेगा स्टॉक मार्केट, जारी हुआ शेड्यूल, देखें टाइमिंग
सोना-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, गोल्ड ₹1100 और सिल्वर ₹4000 महंगा; जानें नया भाव
Rupee vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया फिर 90 के पार, मैन्युफैक्चरिंग डेटा ने बढ़ाई चिंता
