BUDGET 2025 Cheaper Costlier: मोबाइल और दवाएं हुई सस्ती, इनका बढ़ेगा दाम; देखें पूरी लिस्ट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लगातार आठवां बजट और मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया. इस बजट में आम लोगों को बड़ी राहत दी गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि 12 लाख रुपये तक की सालाना कमाई पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा.

बजट 2025 Image Credit: money9live.com

Budget 2025 Kya Sasta Kya Mahanga: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त मंत्री के रूप में आज लगातार आठवां बजट पेश किया, जिसमें कई ऐलान किए गए हैं. इस बजट में कुछ चीजों पर टैक्स को कम किया गया है, जिसके कारण उनके दाम कम होने की संभावना है, वहीं कुछ चीजों के दाम महंगे होने वाले हैं. साथ ही, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा दिया है और 12 लाख रुपये तक की सालाना कमाई पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगाने का प्रस्ताव किया है.

ये चीजें हुई सस्ती

  • सरकार ने 37 दवाओं पर बेसिक कस्टम ड्यूटी से छूट देने का प्रस्ताव किया.
  • कैंसर और दुर्लभ बीमारियों के लिए 36 लाइफ सेविंग दवाएं 100% कस्टम ड्यूटी फ्री.
  • केंद्र ने कोबाल्ट प्रोडक्शन, एलईडी, जिंक, लिथियम-आयन बैटरी स्क्रैप और 12 महत्वपूर्ण खनिजों को बेसिक कस्टम ड्यूटी से पूरी तरह छूट देने का प्रस्ताव किया.
  • जहाज निर्माण के लिए कच्चे माल पर बेसिक कस्टम ड्यूटी में अगले 10 वर्षों के लिए छूट दी गई.
  • केंद्र ने हैंडिक्राफ्ट एक्सपोर्ट को और बढ़ावा देने के लिए योजना की भी घोषणा की.
  • टेक्सटाइल और गारमेंट्स सस्ता होगा.
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और गैजेट्स पर इम्पोर्ट ड्यूटी कम होगी, जिससे ये सस्ते हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Income Tax Budget 2025: इनकम टैक्स पर सरकार का बड़ा ऐलान, अगले हफ्ते पेश होगा बिल, जानें क्या बदलेगा

ये हुई महंगी

केंद्र सरकार ने 2024 में गैर-बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक पर सीमा शुल्क बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने का प्रस्ताव दिया है.
टेलीकॉम इक्यूपमेंट पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत की जाएगी. इम्पोर्टेड मोटरसाइकिल और इंटरेक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले पर कीमतें बढ़ी है.

नए इनकम टैक्स बिल का ऐलान

बजट 2025 में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इंश्योरेंस में 100 फीसदी FDI और नए इनकम टैक्स बिल का ऐलान किया. सरकार ने इंश्‍योरेंस में एफडीआई को 74 फीसदी से बढ़ाकर 100 फीसदी किया है.