कैबिनेट ने दिल्ली मेट्रो फेज V को दी मंजूरी, 12015 करोड़ रुपये से होगा विस्तार… बनेंगे 13 नए स्टेशन

फेज V (A) के तहत, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) 16 किलोमीटर की कुल लंबाई वाले तीन नए कॉरिडोर बनाएगा, जिनका मकसद लास्ट-माइल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना और शहर के कुछ सबसे व्यस्त हिस्सों पर भीड़ को कम करना है.

दिल्ली मेट्रो फेज V को मिली मंजूरी. Image Credit: Tv9

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को दिल्ली मेट्रो फेज V (A) को मंजूरी दे दी. इससे 12,015 करोड़ रुपये का विस्तार होगा, जिसमें 16 किलोमीटर में फैले तीन नए कॉरिडोर पर 13 नए स्टेशन बनेंगे. इस कदम से अगले तीन सालों में राजधानी का रैपिड ट्रांजिट नेटवर्क 400 किलोमीटर से ज्यादा हो जाएगा.

16 किलोमीटर लंबाई

फेज V (A) के तहत, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) 16 किलोमीटर की कुल लंबाई वाले तीन नए कॉरिडोर बनाएगा, जिनका मकसद लास्ट-माइल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना और शहर के कुछ सबसे व्यस्त हिस्सों पर भीड़ को कम करना है.

कैबिनेट ब्रीफिंग में इस फैसले की घोषणा करते हुए, केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राजधानी पर मेट्रो के बड़े बदलाव वाले असर पर जोर दिया.

12,015 करोड़ का प्रोजेक्ट

वैष्णव ने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि दिल्ली मेट्रो ने दिल्ली के निवासियों और शहर में आने-जाने वाले सभी लोगों की जिंदगी को कैसे बेहतर बनाया है. इस विस्तार से दिल्ली मेट्रो में एक नया अध्याय जुड़ेगा. इसके लिए 12,015 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी गई है.’

लास्ट-माइल कनेक्टिविटी

अप्रूव्ड प्लान के तहत, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) तीन साल के प्रोजेक्ट टाइम में 13 नए स्टेशन बनाएगा, जिसमें 10 अंडरग्राउंड और तीन एलिवेटेड होंगे़. इस विस्तार का मकसद लास्ट-माइल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना, मुख्य ट्रैफिक कॉरिडोर पर भीड़ कम करना और रिहायशी इलाकों, कमर्शियल हब और ट्रांजिट इंटरचेंज के बीच लिंक को मजबूत करना है.

दिल्ली मेट्रो को तीन नए कॉरिडोर मिले

फेज V (A) विस्तार में तीन मुख्य कॉरिडोर शामिल होंगे, जिनकी कुल लंबाई 16 किमी होगी.

यह भी पढ़ें: Closing Bell: सेंसेक्स 100 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी 26150 से नीचे; मीडिया शेयरों में तेजी, IT शेयरों में गिरावट

Latest Stories

हायर इंडिया में 49% स्टेक खरीदेगी भारती एंटरप्राइजेज और वारबर्ग पिंकस, लोकल सोर्सिंग मजबूत करने का मेगा प्लान

डेयरी पर भारत की रेड लाइन: अमेरिका-न्यूजीलैंड का दबाव, घी से लेकर नॉनवेज मिल्क तक कहां छुपे हैं रिस्क फैक्टर

न्यू सिल्वर बनने की राह पर कॉपर, सोना-चांदी नहीं तांबा बनेगा असली किंग! कीमत पहली बार $12000 प्रति टन के पार

कोका कोला की बॉटलिंग यूनिट में होगी छंटनी, 300 कर्मचारियों पर गिरेगी गाज; 4 से 6 फीसदी वर्कफोर्स कम करेगी कंपनी

आज फिर महंगे हुए सोना और चांदी, गोल्ड ₹138760 और सिल्वर ₹223610 रुपये पर पहुंची, MCX और अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती

मार्च तक प्राइवेट हो जाएगा IDBI बैंक! सरकार और LIC बेच रही 60% हिस्सेदारी, ये हैं नए खरीददार