हायर इंडिया में 49% स्टेक खरीदेगी भारती एंटरप्राइजेज और वारबर्ग पिंकस, लोकल सोर्सिंग मजबूत करने का मेगा प्लान

ट्रांजेक्शन की डिटेल्स से पता चलता है कि भारती और वारबर्ग पिंकस मिलकर हायर इंडिया में 49 फीसदी हिस्सेदारी रखेंगे, जबकि कंपनी की पेरेंट फर्म, हायर ग्रुप, बाकी 49 फीसदी हिस्सेदारी अपने पास रखेगी. क्विंगदाओ में हेडक्वार्टर वाले हायर ग्रुप की पूरी तरह से मालिकाना हक वाली यूनिट हायर अप्लायंसेज इंडिया ने 2004 में देश में एंट्री की थी.

भारती एंटरप्राइजेज और वारबर्ग पिंकस ने हायर इंडिया में खरीदी हिस्सेदारी. Image Credit: Getty image

भारती एंटरप्राइजेज और वारबर्ग पिंकस ने बुधवार 24 दिसंबर 2025 को एक बड़ी डील का ऐलान किया. एक प्रेस रिलीज के अनुसार, कंपनियों ने देश में कंज्यूमर अप्लायंसेज बनाने वाली कंपनी की लोकल मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को बढ़ाने के लिए हायर इंडिया में 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया है. ट्रांजेक्शन की डिटेल्स से पता चलता है कि भारती और वारबर्ग पिंकस मिलकर हायर इंडिया में 49 फीसदी हिस्सेदारी रखेंगे, जबकि कंपनी की पेरेंट फर्म, हायर ग्रुप, बाकी 49 फीसदी हिस्सेदारी अपने पास रखेगी.

हायर ग्रुप का बरकरार रहेगा मालिकाना हक

एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, ‘ट्रांजेक्शन पूरा होने के बाद भारती और वारबर्ग पिंकस मिलकर हायर इंडिया में 49 फीसदी हिस्सेदारी के मालिक होंगे. हायर ग्रुप हायर इंडिया में 49 फीसदी मालिकाना हक बनाए रखेगा, और बाकी हिस्सेदारी हायर इंडिया की मैनेजमेंट टीम के पास होगी.’

क्या है मेगा प्लान?

इस डील के जरिए भारती एंटरप्राइजेज और वारबर्ग पिंकस का प्लान है कि वे अपने लोकल सोर्सिंग कैपेबिलिटीज को मजबूत करें. साथ ही देश में अपनी मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटीज का विस्तार करें, ताकि प्रोडक्ट्स में इनोवेशन किया जा सके और हायर इंडिया की मार्केट में पैठ बढ़ाई जा सके.

25 फीसदी का CAGR

कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर, टेलीविजन, वॉशिंग मशीन और किचन अप्लायंसेज जैसी कई कैटेगरी शामिल हैं. पिछले सात साल में हायर इंडिया ने भारत में लगभग 25 फीसदी का कंपाउंडिंग एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) हासिल किया है, जो ब्रांड के प्रोडक्ट सेगमेंट और अलग-अलग जगहों पर परफॉर्मेंस की वजह से हुआ है.

स्ट्रेटेजिक कोलैबोरेशन

कंपनियों ने एक जॉइंट स्टेटमेंट में कहा, ‘यह स्ट्रेटेजिक कोलैबोरेशन हायर की इनोवेशन में ग्लोबल एक्सीलेंस, भारती की अच्छी पहचान और उससे बने नेटवर्क्स, और वारबर्ग पिंकस के ब्रांड्स को इंडस्ट्री लीडर बनाने के मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड को एक साथ लाकर भारत में हायर की ग्रोथ और विस्तार को तेज करेगा.’

डीलर नेटवर्क

क्विंगदाओ में हेडक्वार्टर वाले हायर ग्रुप की पूरी तरह से मालिकाना हक वाली यूनिट हायर अप्लायंसेज इंडिया ने 2004 में देश में एंट्री की थी और अब इसके 6,500 आउटलेट्स का डीलर नेटवर्क है. इसके पोर्टफोलियो में रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीन, LED पैनल, वॉटर हीटर और माइक्रोवेव ओवन शामिल हैं.

कंपनी ने 29 अप्रैल की फाइलिंग में बताया कि हायर का साउथ एशिया में रेवेन्यू पिछले साल की तुलना में पहली तिमाही में 30 फीसदी से ज्यादा बढ़ा और भारत में उसके साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर ने 21 फीसदी मार्केट शेयर हासिल किया.

सुनील मित्तल का बड़ा दांव

भारत में तेजी से बढ़ते घरेलू उपकरण बाजार को एक प्रमुख कारण माना जा रहा है. मित्तल इस मौके का फायदा उठाकर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के इस मार्केट में एंट्री की है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, सुनील मित्तल और उनके परिवार की कुल संपत्ति 28 अरब डॉलर है.

यह भी पढ़ें: कैबिनेट ने दिल्ली मेट्रो फेज V को दी मंजूरी, 12015 करोड़ रुपये से होगा विस्तार… बनेंगे 13 नए स्टेशन

Latest Stories

अब भारत में उड़ेगी Al Hind Air, शंख और FlyExpress, तीन साल बाद एविएशन सेक्टर में हलचल; छोटे शहरों को मिलेगा फायदा

Gold vs Silver: 2026 में कौन देगा ज्यादा रिटर्न, इस साल सोने ने 78% और चांदी ने दिया 130% रिटर्न

कैबिनेट ने दिल्ली मेट्रो फेज V को दी मंजूरी, 12015 करोड़ रुपये से होगा विस्तार… बनेंगे 13 नए स्टेशन

डेयरी पर भारत की रेड लाइन: अमेरिका-न्यूजीलैंड का दबाव, घी से लेकर नॉनवेज मिल्क तक कहां छुपे हैं रिस्क फैक्टर

न्यू सिल्वर बनने की राह पर कॉपर, सोना-चांदी नहीं तांबा बनेगा असली किंग! कीमत पहली बार $12000 प्रति टन के पार

कोका कोला की बॉटलिंग यूनिट में होगी छंटनी, 300 कर्मचारियों पर गिरेगी गाज; 4 से 6 फीसदी वर्कफोर्स कम करेगी कंपनी