Gold vs Silver: 2026 में कौन देगा ज्यादा रिटर्न, इस साल सोने ने 78% और चांदी ने दिया 130% रिटर्न
भारत में सोने और चांदी की कीमतें नए रिकॉर्ड पर हैं. सोना ₹1.40 लाख प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹2.17 लाख प्रति किलो पहुंच गई है. वेंचुरा, WGC और Yes Bank के मुताबिक 2026 में सोना $4,600–$6,000 और चांदी $69 प्रति औंस तक जा सकती है.
भारतीय निवेशकों के लिए सोना और चांदी अब सिर्फ पारंपरिक निवेश के साधन नहीं रहे बल्कि मौजूदा दौर में ये मजबूत रिटर्न देने वाले निवेश विकल्प बनकर उभरे हैं. 2025 के अंत में कीमती धातुओं ने ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जिन्होंने बाजार की दिशा और निवेशकों की सोच दोनों बदल दी है. महंगाई, वैश्विक अनिश्चितता और केंद्रीय बैंकों की रणनीति के बीच गोल्ड-सिल्वर एक बार फिर सुरक्षित और स्मार्ट निवेश के तौर पर चमक रहे हैं. भारत में 10 ग्राम सोने की कीमत ₹1,40,850 के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच चुकी है. वहीं, चांदी भी पीछे नहीं है. भारत में चांदी की कीमत ₹2,17,250 प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है. आइये जानते हैं कि 2026 में कौन सा मेटल ज्यादा रिटर्न देगा.
सोने-चांदी का सालभर का रिटर्न
सोने ने महज एक साल में करीब 78% का रिटर्न दिया है. 31 दिसंबर 2024 को जहां सोना ₹78,950 प्रति 10 ग्राम था, वहीं अब यह ₹61,900 की छलांग लगाकर ₹1.40 लाख के पार निकल गया है. यह उछाल बताता है कि अनिश्चित दौर में निवेशकों का भरोसा सोने पर कितना मजबूत हुआ है. वहीं, पिछले एक साल में सिल्वर ने निवेशकों की चांदी कराई. इसकी कीमतें सालभर में 130% से अधिक बढ़ी हैं.
सोर्स: Yes Bank
2026 में कहां जाएगा सोना
1. वेंचुरा की रिपोर्ट के मुताबिक, 2026 सोने के लिए ऐतिहासिक साबित हो सकता है. रिपोर्ट कहती है कि दुनियाभर के केंद्रीय बैंक तेजी से सोने को दूसरे सबसे बड़े रिजर्व एसेट के रूप में जोड़ रहे हैं. यह स्ट्रक्चरल डिमांड कीमतों को पैराबोलिक दिशा में ले जा सकती है. रिपोर्ट का अनुमान है कि 2026 में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना $4,600–$4,800 प्रति औंस तक पहुंच सकता है.
2. सोने को लेकर उम्मीदें यहीं खत्म नहीं होतीं. World Gold Council के सीईओ डेविड टेट का कहना है कि 2026 तक सोने की कीमतें ऊंचे स्तर पर बनी रह सकती हैं और अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह $6,000 प्रति औंस के करीब पहुंच सकता है. भारतीय मुद्रा में यह स्तर करीब ₹2 लाख प्रति 10 ग्राम के आसपास बैठता है.
3. Yes Bank के टेक्निकल एनालिसिस के मुताबिक, 2026 में सोना $4,500–$4,550 प्रति औंस तक जा सकता है.
चांदी को लेकर क्या है उम्मीद
Yes Bank के अनुसार, 2026 में चांदी $69 प्रति औंस तक जा सकती है जो रुपये में करीब ₹2.22 लाख प्रति किलो के बराबर है. बैंक का कहना है कि अक्टूबर से चली आ रही सप्लाई की कमी अब भी बनी हुई है. ऐसे में थोड़ी सी अतिरिक्त मांग भी कीमतों को तेजी से ऊपर धकेल रही है.
Yes Bank की रिपोर्ट बताती है कि चांदी की मांग अब केवल गहनों तक सीमित नहीं रही है. सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, डेटा सेंटर्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिफेंस सेक्टर में इसका इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है. अमेरिका ने चांदी को “क्रिटिकल मिनरल” का दर्जा दिया है, वहीं चीन में चांदी का स्टॉक दशकों के निचले स्तर पर है जिससे सप्लाई पर दबाव और कीमतों में तेजी की संभावना बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.