अकाउंटिंग गड़बड़ियों को लेकर IndusInd Bank पर कसा शिकंजा, SFIO ने शुरू की जांच, शेयर पर रखें नजर
SFIO ने अकाउंटिंग से जुड़ी गड़बड़ियों को लेकर IndusInd Bank के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. डेरिवेटिव्स, ‘अन्य एसेट्स-लायबिलिटीज’ बैलेंस और माइक्रोफाइनेंस आय को लेकर ऑडिटर्स की आपत्तियों के बाद यह कदम उठाया गया है. बैंक ने जांच में पूरा सहयोग देने की बात कही है. निवेशक इसके शेयर पर नजर रख सकते हैं.
IndusInd Bank के खिलाफ अकाउंटिंग से जुड़े मामलों को लेकर जांच का दायरा बढ़ गया है. Serious Fraud Investigation Office (SFIO) ने बैंक के मामलों की औपचारिक जांच शुरू कर दी है. बैंक ने बुधवार को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है. बैंक ने बुधवार को कारोबार खत्म होने के बाद यह सूचना शेयर की. आइये जानते हैं कि पूरा मामला क्या है और इससे शेयरों पर क्या असर पड़ सकता है.
बैंक ने क्या दी जानकारी
IndusInd Bank के मुताबिक, उसे 23 दिसंबर 2025 को SFIO की ओर से एक पत्र मिला है, जिसमें जांच के तहत जरूरी जानकारियां मांगी गई हैं. यह जांच कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 212 के तहत की जा रही है. SFIO बैंक से इंटरनल डेरिवेटिव ट्रांजैक्शंस, एसेट और लायबिलिटी बैलेंस, साथ ही माइक्रोफाइनेंस से जुड़े ब्याज और फीस इनकम से संबंधित विवरण जुटा रहा है.

ऑडिटर्स की आपत्तियों के बाद बढ़ी सख्ती
इस जांच के पीछे बैंक के ऑडिटर्स द्वारा उठाई गई कुछ गंभीर आपत्तियां हैं. इनमें इंटरनल डेरिवेटिव ट्रेड्स की अकाउंटिंग, “अन्य परिसंपत्तियों” (Other Assets) और “अन्य देनदारियों” (Other Liabilities) खातों में कुछ असमर्थित बैलेंस, और माइक्रोफाइनेंस बिजनेस से होने वाली ब्याज व फीस आय से जुड़े मुद्दे शामिल हैं. इन खामियों को लेकर पहले भी बाजार में सवाल उठते रहे हैं.
बैंक का रुख
IndusInd Bank ने कहा है कि वह इस पूरे मामले में जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग और समर्थन दे रहा है. बैंक ने यह भी स्पष्ट किया कि जांच से होने वाले किसी संभावित वित्तीय प्रभाव का फिलहाल कोई आकलन साझा नहीं किया गया है. नियामकीय खुलासे के मुताबिक, इस जानकारी को बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है.
शेयर का हाल
IndusInd Bank के शेयर बुधवार को 0.05% की गिरावट के साथ 848.25 रुपये पर बंद हुए. इसका 52 वीक हाई 1,086.50 रुपये है. निवेशकों की नजर अब इस बात पर टिकी है कि जांच में आगे क्या निष्कर्ष सामने आते हैं और इसका बैंक के कारोबार व शेयर पर क्या प्रभाव पड़ता है.
इसे भी पढ़ें: 52 वीक हाई से 41 से 53% तक सस्ते मिल रहे ये 3 ट्रांसमिशन स्टॉक, ऑर्डर बुक अभी भी मजबूत, शेयर पर रखें नजर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Market Outlook Dec 26: निफ्टी में बुलिश बायस इंटैक्ट, ये लेवल इम्पोर्टेन्ट
₹100 से कम के इस स्माल कैप स्टॉक को मिला ₹2035 करोड़ का ऑर्डर, शेयर में आया जोरदार उछाल; निवेशक रखें नजर
PL Capital ने कहा- खरीदो यह ट्रांसमिशन शेयर, आने वाली है 27% की तेजी! जानें वजह
