Market Outlook Dec 26: निफ्टी में बुलिश बायस इंटैक्ट, ये लेवल अहम
क्रिसमस की छुट्टी से पहले निफ्टी सीमित दायरे में कारोबार के बाद 35 अंकों की गिरावट के साथ 26,142 पर बंद हुआ. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह हालिया तेजी के बाद कंसोलिडेशन है. उन्होंने कहा कि 26,000 अहम सपोर्ट है, जबकि 26,300 के ऊपर ब्रेकआउट से नई तेजी आ सकती है.
क्रिसमस की छुट्टी से पहले बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में सुस्ती देखने को मिली. निफ्टी 35.05 अंक की गिरावट के साथ 26,142.10 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार में यह कमजोरी किसी बड़े नकारात्मक संकेत के बजाय मुनाफावसूली और छुट्टियों से पहले सतर्क रुख का नतीजा मानी जा रही है. 26 दिसंबर को लेकर ब्रोकरेज और एक्सपर्ट्स का मानना है कि हालिया तेजी के बाद बाजार फिलहाल “ब्रेदर फेज” में है लेकिन कुल मिलाकर ट्रेंड अब भी सकारात्मक बना हुआ है. एनालिस्ट्स के अनुसार, मौजूदा कंसोलिडेशन हेल्दी है और इससे अगली तेजी की जमीन तैयार हो सकती है. अगर निफ्टी 26,300–26,350 के ऊपर मजबूती से निकलता है, तो ऑल-टाइम हाई की ओर नई चाल संभव है. वहीं, 26,000 के नीचे फिसलने पर 25,700 तक हल्की कमजोरी से इनकार नहीं किया जा सकता है. एनालिस्ट्स के मुताबिक, फिलहाल रणनीति यही है कि गिरावट पर चुनिंदा शेयरों में खरीदारी की जाए और सपोर्ट-रेजिस्टेंस लेवल्स पर पैनी नजर रखी जाए.
अपट्रेंड कंटिन्यूएशन
HDFC Securities के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी के मुताबिक, बुधवार को निफ्टी ने चॉपी मूवमेंट के साथ कमजोर रुख दिखाया. बाजार की शुरुआत पॉजिटिव रही, लेकिन शुरुआती बढ़त को निफ्टी बरकरार नहीं रख पाया. दिन के मध्य से लेकर आखिरी सत्र तक इंडेक्स सीमित दायरे में फिसलता रहा. डेली चार्ट पर लंबी अपर शैडो के साथ एक छोटी नेगेटिव कैंडल बनी है, जो हालिया तेज उछाल के बाद ठहराव का संकेत देती है. शेट्टी का मानना है कि यह पैटर्न अपट्रेंड कंटिन्यूएशन का हो सकता है और कमजोरी ज्यादा समय तक टिकने की संभावना कम है.
26,000 बना मजबूत सपोर्ट
Bajaj Broking Research के अनुसार, निफ्टी पिछले दो सत्रों से कंसोलिडेशन में है, जबकि इससे पहले तीन लगातार सत्रों में तेज उछाल देखने को मिला था. इंडेक्स 26,300 से 25,700 के दायरे में पिछले चार हफ्तों से घूम रहा है. ब्रोकरेज का कहना है कि 26,000 का स्तर मजबूत सपोर्ट के रूप में उभरा है, जो सोमवार के गैप-अप जोन के भी करीब है. वहीं, 26,300 का स्तर तत्काल रेजिस्टेंस बना हुआ है. इसके ऊपर क्लोजिंग मिलने पर निफ्टी 26,500 की ओर नई तेजी पकड़ सकता है.
कंसोलिडेशन हेल्दी, बुलिश अंडरटोन बरकरार
Angel One के इक्विटी टेक्निकल एनालिस्ट राजेश भोसले के अनुसार, क्रिसमस हॉलिडे से पहले निफ्टी ने हल्की निगेटिव शुरुआत के बाद पूरे दिन करीब 100 अंकों के दायरे में कारोबार किया. डेली चार्ट पर लगातार छोटी बॉडी वाली कैंडल्स यह दिखाती हैं कि ट्रेडर्स फिलहाल पोजिशन हल्की रख रहे हैं. हालांकि, मूविंग एवरेज की पोजिशन और मोमेंटम इंडिकेटर्स अब भी मजबूत हैं. भोसले के मुताबिक, 26,050–26,000 का बुलिश गैप जोन अहम सपोर्ट बना हुआ है और यहां गिरावट पर खरीदारी देखने को मिल सकती है.
Latest Stories
कंडोम बनाने वाली कंपनी ने दिया बंपर रिटर्न, इस साल 500 फीसदी उछले शेयर; जानें- कितने रुपये का है एक स्टॉक
अकाउंटिंग गड़बड़ियों को लेकर IndusInd Bank पर कसा शिकंजा, SFIO ने शुरू की जांच, शेयर पर रखें नजर
₹100 से कम के इस स्माल कैप स्टॉक को मिला ₹2035 करोड़ का ऑर्डर, शेयर में आया जोरदार उछाल; निवेशक रखें नजर
