कंडोम बनाने वाली कंपनी ने दिया बंपर रिटर्न, इस साल 500 फीसदी उछले शेयर; जानें- कितने रुपये का है एक स्टॉक

Cupid Share Price History: क्यूपिड मेल और फीमेल कंडोम, वॉटर-बेस्ड लुब्रिकेंट जेली और IVD किट बनाती और सप्लाई करती है. कंपनी की मौजूदा क्षमता सालाना 480 मिलियन से ज्यादा मेल कंडोम, 52 मिलियन फीमेल कंडोम और 210 मिलियन लुब्रिकेंट जेली पाउच बनाने की है.

क्यूपिड के शेयरों ने दिया बंपर रिटर्न. Image Credit: Getty image

Cupid Share Price History: इस साल अब तक क्यूपिड के शेयरों में काफी तेजी आई है. शेयर 500 फीसदी से अधिक चढ़े हैं. दो सालों में शेयर 10 गुना बढ़ा है. कंडोम बनाने वाली इस कंपनी के शेयर 24 दिसंबर को 1 फीसदी की तेजी के साथ 474.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. क्यूपिड मेल और फीमेल कंडोम, वॉटर-बेस्ड लुब्रिकेंट जेली और IVD किट बनाती और सप्लाई करती है. कंपनी की मौजूदा क्षमता सालाना 480 मिलियन से ज्यादा मेल कंडोम, 52 मिलियन फीमेल कंडोम और 210 मिलियन लुब्रिकेंट जेली पाउच बनाने की है.

कम हुई है शेयरहोल्डिंग

कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी नासिक के पास सिन्नर में है. कंपनी का दावा है कि वह दुनिया की पहली कंपनी है जिसे WHO/UNFPA से मेल और फीमेल दोनों कंडोम की सप्लाई के लिए प्री-क्वालिफिकेशन स्टेटस मिला है. 23 दिसंबर को जारी एक एक्सचेंज फाइलिंग में क्यूपिड ने घोषणा की कि कंपनी में प्लेज्ड शेयरहोल्डिंग आज 20 फीसदी है, जो 30 सितंबर को 36.13 फीसदी से कम हो गई है.

लॉन्ग टर्म ग्रोथ की राह पर कंपनी

कंपनी ने कहा कि यह अहम कमी उसकी बेहतर होती फाइनेंशियल मजबूती और प्रमोटरों के लंबे समय की ग्रोथ की राह पर मजबूत भरोसे को दिखाती है. कंपनी ने आगे कहा कि गिरवी रखे गए शेयरों का कम लेवल इन्वेस्टर्स का भरोसा और बढ़ाएगा और कंपनी के अनुशासित फाइनेंशियल मैनेजमेंट को दिखाता है.

क्यूपिड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य कुमार हलवासिया ने कहा, ‘प्रमोटर शेयर गिरवी में कमी हमारी मजबूत होती बैलेंस शीट और लगातार बिजनेस मोमेंटम को दिखाती है. यह फाइनेंशियल समझदारी, पारदर्शिता और हमारे शेयरहोल्डर्स के लिए लंबे समय तक वैल्यू बनाने की हमारी कमिटमेंट को मजबूत करता है.’

क्यूपिड शेयर प्राइस हिस्ट्री

क्यूपिड के शेयरों में पिछले पांच दिनों में लगभग 10 फीसदी और पिछले एक महीने में लगभग 41 फीसदी की तेजी आई है. स्टॉक में पिछले छह महीनों में 395 फीसदी, 2025 में अब तक 524 फीसदी और पिछले पांच साल में 3,752 फीसदी की जबरदस्त तेजी आई है. इसका P/E रेश्यो अभी 264.54 है. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 12,743 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़ें: भारत की AIR India के सामने पाकिस्तान की PIA की कितनी औकात? दोनों के मालिकों का है गुजरात कनेक्शन

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.