Christmas Pick 2025: Choice ने Jio Fin के शेयर खरीदने की दी सलाह, बताया यह होगा टारगेट
ब्रोकरेज फर्म Choice ने Jio Financial Services को Christmas Pick 2025 बताया है. ब्रोकरेज फर्म के मुताबित, टेक्निकल चार्ट पर फ्लैग एंड पोल पैटर्न, EMA सपोर्ट और मजबूत डिमांड के संकेत मिल रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर को ₹300.5 पर खरीदने और ₹335–350 का टारगेट दिया है.
स्टॉक ब्रोकरेज फर्म Choice ने क्रिसमस के मौके पर अपना “Christmas Pick 2025” जारी करते हुए Jio Financial Services (JIOFIN) का शेयर खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि मौजूदा इंडिकेटर पैटर्न के आधार पर यह स्टॉक आने वाले समय में निवेशकों को बेहतर रिटर्न दे सकता है. Choice के मुताबिक, JIOFIN ने पिछले कुछ समय से एक तय दायरे में कंसोलिडेशन के बाद मजबूत बेस तैयार किया है. यह संकेत देता है कि निचले स्तरों पर लगातार खरीदारी देखने को मिली है और मांग धीरे-धीरे मजबूत हो रही है. फिलहाल यह शेयर करीब ₹300.5 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
यह रहेगा टारगेट
ब्रोकरेज के मुताबिक, टेक्निकल चार्ट की बात करें तो साप्ताहिक चार्ट पर JIOFIN में “फ्लैग एंड पोल पैटर्न” बनता हुआ दिखाई दे रहा है. आमतौर पर यह पैटर्न ट्रेंड के जारी रहने का संकेत देता है और यह दर्शाता है कि कंसोलिडेशन पूरा होने के बाद स्टॉक में ऊपर की ओर तेज मूवमेंट देखने को मिल सकता है. डेली चार्ट पर भी यह शेयर अपने पिछले स्विंग हाई के करीब ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज का कहना है कि अगर इस रेंज के ऊपर निर्णायक ब्रेकआउट होता है, तो इसमें नई तेजी आ सकती है. ऐसे में मीडियम से लॉन्ग टर्म में ₹335 से ₹350 तक के टारगेट संभव हैं. इसका 52 वीक हाई भी ₹338.60 है. Choice की रणनीति के मुताबिक, निवेशक ₹300.5 के आसपास मौजूदा स्तरों पर खरीदारी कर सकते हैं और ₹285 तक गिरावट आने पर इसमें और शेयर जोड़ सकते हैं. हालांकि, अगर स्टॉक ₹275 के नीचे फिसलता है, तो यह एक चेतावनी संकेत होगा और ऐसे में सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.
100 वीक EMA के पास मजबूत सपोर्ट
डाउनसाइड की बात करें तो ₹285 का स्तर अहम सपोर्ट के रूप में देखा जा रहा है. Choice के अनुसार, इस लेवल के आसपास पहले भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. इसके अलावा स्टॉक को 100 वीक EMA के पास मजबूत सपोर्ट मिल रहा है. हाल ही में 50 EMA का डाउनसाइड से अपसाइड की ओर क्रॉसओवर भी देखने को मिला है, जो ट्रेंड की मजबूती और स्थिरता को दर्शाता है. मोमेंटम इंडिकेटर्स भी इस पॉजिटिव आउटलुक को सपोर्ट कर रहे हैं.
न्यूट्रल जोन में RSI
RSI करीब 46 के स्तर पर है, जो यह दिखाता है कि स्टॉक फिलहाल न्यूट्रल जोन में कंसोलिडेट कर रहा है और इसमें आगे बढ़ने की पर्याप्त गुंजाइश मौजूद है.
इसे भी पढ़ें: PL Capital ने कहा- खरीदो यह ट्रांसमिशन शेयर, आने वाली है 27% की तेजी! जानें वजह
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
2025 में मार्केट की उतार-चढ़ाव के बीच Mukul Agrawal का कमाल, पोर्टफोलियो के 5 शेयर बने मल्टीबैगर
कंडोम बनाने वाली कंपनी ने दिया बंपर रिटर्न, इस साल 500 फीसदी उछले शेयर; जानें- कितने रुपये का है एक स्टॉक
Market Outlook Dec 26: निफ्टी में बुलिश बायस इंटैक्ट, ये लेवल अहम
