2025 में मार्केट की उतार-चढ़ाव के बीच Mukul Agrawal का कमाल, पोर्टफोलियो के 5 शेयर बने मल्टीबैगर
2025 में जब स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में भारी करेक्शन देखने को मिला और कई दिग्गज निवेशकों के पोर्टफोलियो दबाव में रहे, तब मुकुल अग्रवाल ने अपने स्टॉक चयन से बाजार को चौंका दिया. भले ही उनका कुल इक्विटी पोर्टफोलियो मामूली रूप से घटा हो, लेकिन इसके भीतर मौजूद 5 शेयर मल्टीबैगर साबित हुए.
Mukul Agrawal portfolio: भारतीय शेयर बाजार के लिए 2025 का साल आसान नहीं रहा. स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में तेज करेक्शन, वैश्विक अनिश्चितता और घरेलू वैल्यूएशन प्रेशर के बीच कई दिग्गज निवेशकों के पोर्टफोलियो सिकुड़ गए. ऐसे माहौल में जब पूंजी बचाना भी चुनौती बन गया था, तब दिग्गज निवेशक Mukul Agrawal ने अलग पहचान बनाई. भले ही उनका कुल इक्विटी पोर्टफोलियो 2024 के मुकाबले 2025 में मामूली रूप से घटा हो, लेकिन इसके भीतर मौजूद 5 ऐसे शेयर रहे, जिन्होंने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देकर चौंका दिया.
पोर्टफोलियो में मामूली गिरावट
ET की रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 2024 में मुकुल अग्रवाल का इक्विटी पोर्टफोलियो जहां करीब 7,237 करोड़ रुपये का था, वहीं दिसंबर 2025 में यह हल्की गिरावट के साथ 7,214 करोड़ रुपये पर आ गया. यह गिरावट उस समय आई, जब स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी देखी गई. बावजूद इसके, उनके पोर्टफोलियो में शामिल कुछ चुनिंदा कंपनियों ने बाजार के ट्रेंड को मात देते हुए शानदार प्रदर्शन किया.
Osel डिवाइसेज और ई मोबिलिटी शेयरों ने मचाया धमाल
रिपोर्ट के मुताबिक, अग्रवाल ने सितंबर 2025 तिमाही में Osel Devices में 7.6 फीसदी हिस्सेदारी के साथ एंट्री की थी. एलईडी डिस्प्ले सिस्टम और हियरिंग एड बनाने वाली यह कंपनी बीते एक साल में निवेशकों का पैसा दोगुना कर चुकी है. वहीं Zelio E-Mobility भी उनके पोर्टफोलियो का मजबूत सितारा बनकर उभरी. अक्टूबर 2025 में लिस्ट हुई इस कंपनी के शेयर IPO के बाद करीब 180 फीसदी चढ़े. इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और थ्री व्हीलर सेगमेंट में सक्रिय इस कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में 83 फीसदी की रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की.
एनएसई एसएमई से फार्मा तक मल्टीबैगर सफर
अग्रवाल की 3 फीसदी हिस्सेदारी वाली Monolithisch India ने भी लिस्टिंग के बाद निवेशकों को दोगुना रिटर्न दिया. इस कंपनी में अग्रवाल की 3 फीसदी हिस्सेदारी है. फार्मा सेक्टर की Zota Health Care भी उनके पुराने दांवों में शामिल रही. सितंबर 2023 से होल्ड किए गए इस स्टॉक में उनकी करीब 8 फीसदी हिस्सेदारी है और यह शेयर 2025 में मल्टीबैगर बना.
सेमीकंडक्टर थीम से जुड़ा ASM टेक्नोलॉजीज
पोर्टफोलियो का पांचवां मल्टीबैगर ASM Technologies रहा, जिसने 2025 में करीब 141 फीसदी का रिटर्न दिया. सेमीकंडक्टर और इंजीनियरिंग सर्विसेज से जुड़ी इस कंपनी में अग्रवाल की हिस्सेदारी 10.7 फीसदी तक पहुंच गई है, जिसकी वैल्यू करीब 496 करोड़ रुपये आंकी जा रही है.
यह भी पढ़ें: Christmas Pick 2025: Choice ने Jio Fin के शेयर खरीदने की दी सलाह, बताया यह होगा टारगेट
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Christmas Pick 2025: Choice ने Jio Fin के शेयर खरीदने की दी सलाह, बताया यह होगा टारगेट
कंडोम बनाने वाली कंपनी ने दिया बंपर रिटर्न, इस साल 500 फीसदी उछले शेयर; जानें- कितने रुपये का है एक स्टॉक
Market Outlook Dec 26: निफ्टी में बुलिश बायस इंटैक्ट, ये लेवल अहम
