केनरा बैंक को RBI से बड़ी मंजूरी, लाएगा इन 2 कंपनियों का IPO, बेचेगा इतनी हिस्सेदारी
केनरा बैंक ने 5 दिसंबर को एक नियामक फाइलिंग में कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 5 दिसंबर 2024 को अपने लेटर के जरिए हमारे बैंक को केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड और केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी को बेचने की मंजूरी दी है.
केनरा बैंक
Image Credit: Tv9 Bharatvarsh
केनरा बैंक को जीवन बीमा और म्यूचुअल फंड उपक्रमों में बैंक की हिस्सेदारी बेचने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से मंजूरी मिल गई है. केनरा बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है. केनरा बैंक ने 5 दिसंबर को एक नियामक फाइलिंग में कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 5 दिसंबर 2024 को अपने लेटर के जरिए हमारे बैंक को केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड और केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी क्रमश 13 फीसदी और 14.5 फीसदी इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के जरिए बेचने की मंजूरी दे दी है.
Latest Stories
ED-CBDT का एक्शन 4190 करोड़ के क्रिप्टो एसेट अटैच, एक आरोपी भगोड़ा घोषित, 889 करोड़ की बेनामी आय पकड़ी
WakeFit IPO का पहला दिन: तेज GMP के बीच एक्सपर्ट ने निवेशकों को किया सचेत, जानें क्या है इसमें दम?
सोना 1300 रुपये उछला, चांदी ₹3500 चढ़ी, क्यों बढ़ रही हैं कीमतें और क्या है मौजूदा भाव
