केनरा बैंक को RBI से बड़ी मंजूरी, लाएगा इन 2 कंपनियों का IPO, बेचेगा इतनी हिस्सेदारी
केनरा बैंक ने 5 दिसंबर को एक नियामक फाइलिंग में कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 5 दिसंबर 2024 को अपने लेटर के जरिए हमारे बैंक को केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड और केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी को बेचने की मंजूरी दी है.

केनरा बैंक
Image Credit: Tv9 Bharatvarsh
केनरा बैंक को जीवन बीमा और म्यूचुअल फंड उपक्रमों में बैंक की हिस्सेदारी बेचने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से मंजूरी मिल गई है. केनरा बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है. केनरा बैंक ने 5 दिसंबर को एक नियामक फाइलिंग में कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 5 दिसंबर 2024 को अपने लेटर के जरिए हमारे बैंक को केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड और केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी क्रमश 13 फीसदी और 14.5 फीसदी इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के जरिए बेचने की मंजूरी दे दी है.
Latest Stories

HUL Q2 results 2025: मुनाफा 3.6% बढ़ा, रेवेन्यू 16388 करोड़, कंपनी ने किया इतने रुपये के डिविडेंड का ऐलान

RBI ने SGB 2017-18 सीरीज-IV की अंतिम रिडेम्पशन कीमत का किया ऐलान, निवेशकों को मिलेगा 325% रिटर्न

रूस से तेल खरीद पर ब्रेक लगाएगी रिलायंस, अमेरिकी बैन से बढ़ा दबाव; अन्य विकल्पों से होगी खरीद
