केनरा बैंक को RBI से बड़ी मंजूरी, लाएगा इन 2 कंपनियों का IPO, बेचेगा इतनी हिस्सेदारी
केनरा बैंक ने 5 दिसंबर को एक नियामक फाइलिंग में कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 5 दिसंबर 2024 को अपने लेटर के जरिए हमारे बैंक को केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड और केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी को बेचने की मंजूरी दी है.

केनरा बैंक
Image Credit: Tv9 Bharatvarsh
केनरा बैंक को जीवन बीमा और म्यूचुअल फंड उपक्रमों में बैंक की हिस्सेदारी बेचने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से मंजूरी मिल गई है. केनरा बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है. केनरा बैंक ने 5 दिसंबर को एक नियामक फाइलिंग में कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 5 दिसंबर 2024 को अपने लेटर के जरिए हमारे बैंक को केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड और केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी क्रमश 13 फीसदी और 14.5 फीसदी इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के जरिए बेचने की मंजूरी दे दी है.
Latest Stories

EU के प्रतिबंध और ट्रंप की धमकी से बेफिक्र भारत, चार टैंकर रूस से लाए लाखों बैरल यूराल ऑयल : रिपोर्ट

कमजोर रुपये और ग्लोबल संकेतों से चढ़ा सोना-चांदी का भाव, दिल्ली में सोना पहुंचा 98020 रुपये प्रति 10 ग्राम

Rupee vs Dollar: ट्रंप के टैरिफ ने बढ़ाया रुपये पर दबाव, 52 पैसे कमजोरी के साथ 87.70 पर हुआ बंद
