भारत में तुर्किये की ये कंपनी 58000 फ्लाइट करती है मैनेज, दिल्ली से हैदराबाद तक सर्विस, डाटा लीक का खतरा!
भारत-पाक संघर्ष के बीच तुर्किए की कंपनी Celebi Aviation पर देश में विरोध तेज हो गया है. शिवसेना शिंदे गुट ने मुंबई एयरपोर्ट से इसका संचालन हटाने की मांग की है. यह कंपनी देश के आठ प्रमुख एयरपोर्ट्स पर ग्राउंड हैंडलिंग और कार्गो सेवाएं देती है. सुरक्षा एजेंसियों को चिंता है कि एयरसाइड एक्सेस वाले कर्मचारियों की जानकारी पाकिस्तान तक न पहुंचे. कंपनी 2008 से भारत में काम कर रही है और इंडिगो, एयर इंडिया के साथ जुड़ी हुई है.
Celebi Aviation: भारत-पाकिस्तान में हुए हालिया संघर्ष में तुर्किये का पाकिस्तान का पक्ष लेना उसके लिए घाटे का सौदा साबित हो रहा है. पूरे देश में तुर्किये के बहिष्कार का मूवमेंट चल रहा है. इसी कड़ी में आज शिवसेना शिंदे गुट ने तुर्किए की कंपनी सेलेबी एविएशन का बहिष्कार करने की मुहिम चलाते हुए सरकार से मांग की है कि उससे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट का संचालन वापस लिया जाए. इस विरोध प्रदर्शन के चलते कंपनी इस समय मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई है.
क्या काम करती है सेलेबी एविएशन
सेलेबी एविएशन एयरपोर्ट के संचालन और देखरेख का काम करती है. सेलेबी ग्राउंड हैंडलिंग सेवाओं के तहत कई महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान करती है. इनमें यात्री सेवाएं, लोड नियंत्रण और उड़ान संचालन, रैंप सेवाएं, जनरल एविएशन सेवाएं, कार्गो और डाक सेवाएं, गोदाम सेवाएं और ब्रिज संचालन शामिल हैं.
इसके अलावा यह देश में 8 अन्य एयरपोर्ट्स, जिनमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों के एयरपोर्ट्स शामिल हैं, पर ग्राउंड हैंडलिंग और कार्गो संचालन संभालती है. इसके पास देश में लगभग 7,800 के करीब कर्मचारी हैं, जिससे कंपनी पूरे देश में 58,000 के करीब फ्लाइट्स मैनेज करती है.
कब से और किसके साथ करती है काम
कंपनी 2008 से ही देश में मौजूद है. यह भारत में सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडियाऔर सेलेबी दिल्ली कार्गो टर्मिनल प्रबंधन के रूप में रजिस्टर्ड है. 2016 में जब एयर इंडिया का निजीकरण हो रहा था, तब कंपनी ने AIASL (एयर इंडिया एयर सर्विसेज लिमिटेड) को खरीदने में रुचि दिखाई थी. अभी यह कंपनी इंडिगो और एयर इंडिया जैसी कंपनियों के साथ मिलकर काम करती है.
यह भी पढ़ें- इस शख्स ने सैटेलाइट से कराई पहलगाम की रेकी, पाकिस्तान में चलाता है कंपनी; बन बैठा ‘जेहादी’
क्या है चिंता की बात
भारत-पाकिस्तान के बीच झड़प में तुर्किए ने जिस तरह से पाकिस्तान का पक्ष लिया, उससे सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं. सेलेबी एविएशन देश में जो काम देखती है वह भी बेहद संवेदनशील है क्योंकि कंपनी की मौजूदगी हाई सिक्योरिटी एयरसाइड जोन्स में है, जहां इसके कर्मचारियों की उपस्थिति होती है और इनके पास फ्लाइट्स के पास तक सीधी पहुंच होती है.
यहां काम करने वाले लोगों को ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) से एयरपोर्ट एंट्री पास (AEP) लेना पड़ता है. ऐसे में अगर यह जानकारी कंपनी तुर्किए सरकार को देती है और वहां से यह जानकारी पाकिस्तान के हाथों में जाती है तो यह देश की सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है.