Coal India Q2 Results: कोल इंडिया के नेट प्रोफिट में भारी गिरावट, इस सहायक कंपनी को बंद करने की मंजूरी

कोल इंडिया के मुताबिक, चालू फाइनेंशियल ईयर की दूसरी तिमाही में सरकारी खनिज का रेवेन्यू 6.4 प्रतिशत घटकर 30,672.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 32,776 करोड़ रुपये था. वहीं, PSU कोल इंडिया ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में अपने कोयला उत्पादन में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जो 773.6 मिलियन टन रहा.

Coal India Q2 Results: कोल इंडिया के नेट प्रोफिट में भारी गिरावट, इस सहायक कंपनी को बंद करने की मंजूरी Image Credit: tv9

कोल इंडिया ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए दूसरी तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार कंपनी के नेट प्रोफिट में पिछले साल की सितंबर तिमाही के मुकाबले 22 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले साल सितंबर तिमाही में कोल इंडिया का नेट प्रोफिट 8,048.6 करोड़ रुपये का था, जो इस बार घट कर 6,289.10 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. हालांकि, कंपनी का कहना है कि सेलिंग में कमी आने की वजह से नेट प्रोफिट में गिरावट आई है. खास बात यह है कि कोल इंडिया ने अपनी एक सहायक कंपनी को बंद करने की मंजूरी दे दी है.

कोल इंडिया के मुताबिक, चालू फाइनेंशियल ईयर की दूसरी तिमाही में सरकारी खनिज का रेवेन्यू 6.4 प्रतिशत घटकर 30,672.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 32,776 करोड़ रुपये था. वहीं, PSU कोल इंडिया ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में अपने कोयला उत्पादन में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जो 773.6 मिलियन टन रहा. हालांकि, 2023-24 फाइनेंशियल ईयर के लिए कंपनी ने 780 मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित कया था. खास बात यह है कि पिछले फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के दौरान पीएसयू ने 703.2 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया था. यही वजह है कि दूसरी तिमाही का रिजल्ट जारी होते ही कोल इंडिया के शेयर बीएसई पर 3.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 461.15 पर बंद हुए.

दूसरी तिमाही में मार्जिन 28.1 प्रतिशत रहा

वहीं, ऑपरेटिंग के मोर्चे पर सितंबर तिमाही के दौरान कोल इंडिया की इंटरेस्ट, टैक्सेस, डेप्रिसिएशन और परिशोधन में पिछले साल की समान अवधि के 10,038.2 करोड़ रुपये की तुलना में 14.2 प्रतिशत गिरावट आई है. अब यह गिरकर 8,617 करोड़ रह गई है. इसी तरह दूसरी तिमाही में मार्जिन 28.1 प्रतिशत रहा, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 30.6 प्रतिशत था. बड़ी बात यह है कि कंपनी ने दूसरी तिमाही के नतीजों के साथ फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए 15.75 रुपये प्रति शेयर का पहला एंट्रीम डिविडेंड घोषित किया है. एंट्रीम डिविडेंड भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 5 नवंबर, 2024 तय की गई है.

इस कंपनी को बंद करने की मिली मंजूरी

सीआईएल ने स्टॉक एक्सचेंजों को एक रेगुलेटर फाइलिंग में कहा है कि निदेशक मंडल ने आज अपनी बैठक में फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 15.75 रुपये प्रति शेयर की दर से पहला एंट्रीम डिविडेंड का ऐलान किया. सीआईएल ने कहा कि उसके बोर्ड ने पीएसयू की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी सीआईएल सोलर पीवी लिमिटेड (सीएसपीएल) को बंद करने की मंजूरी दे दी है. सीएसपीएल का बंद होना 8-10 महीनों के भीतर पूरा होने की उम्मीद है. अपनी स्थापना के बाद से, सीएसपीएल ने कोई भी व्यावसायिक गतिविधि नहीं की है.