LPG Price Cut Today: सस्ता हुआ रसोई गैस सिलेंडर, जानें- कितने रुपये घट गए दाम
LPG Price Cut Today: 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर को कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर माना जाता है. इसका इस्तेमाल होटल और रेस्टोरेंट में होता है. घरेलू इस्तेमाल में इसे नहीं लाया जाता है.

LPG Price Cut Today: फरवरी के महीने की पहली तारीख को ऑयल एंड गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों ने ग्राहकों को राहत देते हुए रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है. ऑयल एंड गैस कंपनियों ने कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के रेट में 7 रुपये की कटौती की है. 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर को कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर माना जाता है. इसका इस्तेमाल होटल और रेस्टोरेंट में होता है. घरेलू इस्तेमाल में इसे नहीं लाया जाता है. दिल्ली में आज से 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 7 रुपये सस्ता होकर 1797 रुपये का हो गया है. घरेलू रसोई गैस की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है.
कहां कितना सस्ता हुआ
इंडियन ऑयल द्वारा जारी ताजा रेट के मुताबिक दिल्ली में 1 फरवरी से 19 किलो वाला LPG सिलेंडर 1797 रुपये का हो गया है. जनवरी में कमर्शियल सिलेंडर का रेट दिल्ली में 1804 रुपये का था. कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर का रेट अब 1911 रुपये की जगह 1907 रुपये हो गया है. मुंबई में एलपीजी सिलेंडर अब 1749.50 रुपये में मिलेगा. ऑयल एंड गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियां महीने की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतों में बदलाव करती हैं.
घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के रेट
14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के रेट पहले के स्तर पर बरकरार हैं. दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये हैं.
5 किलो और 14.2 किलो के सिलेंडर मुख्य रूप से घरेलू उपयोग के लिए हैं और वितरित की जाने वाली कुल गैस सिलेंडर का लगभग 90 फीसदी हिस्सा हैं, जबकि 19 किलो, 47.5 किलो और 425 किलो के जंबो सिलेंडर औद्योगिक और वाणिज्यिक खपत के लिए बेचे जाते हैं.
Latest Stories

10 मिनट में सामान मंगाना हो रहा महंगा, बिल में चुपचाप जुड़ रहे कई चार्ज; Blinkit नहीं सबसे सस्ता निकला ये प्लेटफॉर्म

Gold Price Today: सोने के भाव में आई गिरावट, चांदी की स्थिति बरकरार; जानें क्या है नया रेट

इन बड़े प्रोजेक्ट पर टिकी है अनिल अंबानी की किस्मत, जानें दांव पर कौन और क्या है 17600 करोड़ का कनेक्शन
