JSW Infra को कोलकाता से मिला 740 करोड़ रुपये का पोर्ट प्रोजेक्ट, मजबूत होगी कंटेनर हैंडलिंग कैपेसिटी
JSW इंफ्रास्ट्रक्चर ने कोलकाता के नेताजी सुभाष डॉक में कंटेनर हैंडलिंग कैपेसिटी बढ़ाने के लिए 740 करोड़ रुपये का नया पोर्ट प्रोजेक्ट हासिल किया है. यह प्रोजेक्ट 30 साल की अवधि के लिए दिया गया है और इसके तहत बर्थ 8 का पुनर्निर्माण व बर्थ 7 का मेकनाइजेशन होगा.

JSW Infra 740 Crore Rupees Port Project: JSW Infrastructure ने सोमवार, 7 जुलाई को जानकारी दी कि उसे श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट अथॉरिटी से 740 करोड़ रुपये के पोर्ट प्रोजेक्ट का लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) प्राप्त हुआ है. इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य कोलकाता के नेताजी सुभाष डॉक में कंटेनर हैंडलिंग की कैपेसिटी को बढ़ाना है. कंपनी के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट के तहत नेताजी सुभाष डॉक में बर्थ 8 का पुनर्निर्माण और बर्थ 7 का मेकेनाइजेशन किया जाएगा. यह प्रोजेक्ट बिल्ड, फाइनेंस, ऑपरेट और ट्रांसफर (DBFOT) मॉडल पर आधारित है और इसे पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) के तहत 30 साल की कंसेशन अवधि के लिए आवंटित किया गया है.
740 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट
JSW इंफ्रास्ट्रक्चर ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में अनुमानित 740 करोड़ रुपये का कैपेक्स किया जाएगा और इसका निर्माण कार्य दो साल में पूरा होगा. खास बात यह है कि कंपनी निर्माण के दौरान ही परिचालन शुरू कर सकेगी, जिससे कोलकाता शहर के स्थिर कार्गो वॉल्यूम का फायदा उठाया जा सकेगा. कंपनी ने बताया कि प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद यह न केवल कंटेनर हैंडलिंग कैपेसिटी में बढ़ोतरी करेगा बल्कि परिचालन की दक्षता को भी बेहतर बनाएगा. JSW इंफ्रास्ट्रक्चर ने इसे अपने कंटेनर पोर्टफोलियो के विस्तार रणनीति के लिए एक अहम उपलब्धि बताया है, जो सरकार की पोर्ट प्राइवेटाइजेशन योजना के तहत किया जा रहा है.
नए प्रोजेक्ट के साथ बढ़ेगी कंपनी की कंटेनर हैंडलिंग कैपेसिटी
JSW इंफ्रास्ट्रक्चर फिलहाल पश्चिमी कोस्ट पर न्यू मंगलौर कंटेनर टर्मिनल का संचालन करता है, जिसकी वर्तमान कैपेसिटी 0.2 मिलियन TEUs (ट्वेंटी-फुट इक्विवेलेंट यूनिट्स) है और इसे 0.35 मिलियन TEUs तक बढ़ाया जा रहा है. इस नए प्रोजेक्ट के साथ कंपनी की कुल कंटेनर हैंडलिंग कैपेसिटी लगभग 1 मिलियन TEUs तक पहुंच जाएगी. कंपनी ने कहा कि यह विस्तार उसके कंटेनर संचालन को भारत के पूर्वी और पश्चिमी दोनों कोस्ट पर मजबूत करेगा और इसके कार्गो पोर्टफोलियो में डायवर्सिफाई लाने की दिशा में एक और बड़ा कदम है.
क्या है JSW Infra के शेयर का हाल?
सोमवार, 7 जुलाई को JSW Infra के शेयर लाल रंग में कारोबार करते हुए बंद हुए. कंपनी के शेयर 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 305.20 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. ये गिरावट कंपनी के शेयर में पिछले कुछ दिनों से बनी हुई है. पिछले 1 महीने में स्टॉक का भाव 0.26 फीसदी कम हुआ है. वहीं पिछले 1 साल के दौरान ये स्टॉक 15.02 फीसदी गिर चुका है. हालांकि 5 साल के दौरान कंपनी का स्टॉक में 113.01 फीसदी की तेजी आई. JSW Infra का मार्केट कैप 64,155 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- टैरिफ डील पर असमंजस और कच्चे तेल के दाम में तेजी से फिसला रुपया, डॉलर के मुकाबले 54 पैसे कमजोर
Latest Stories

Rupee vs Dollar: डॉलर इंडेक्स और क्रूड के दाम में नरमी से सुधरा रुपया, 21 पैसे मजबूती के साथ बंद

ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक गोल्डमैन सैक्स में करेंगे वापसी, निभाएंगे ये भूमिका

सोना हुआ महंगा… इतने रुपये बढ़ गए दाम, जानें- 10 ग्राम के लिए खर्च करना होगा कितना पैसा
