क्रिसिल ने घटाया महंगाई का अनुमान, RBI को मिल सकती राहत; 140 बेसिस प्वाइंट की होगी गिरावट

महंगाई, ब्याज दरें और मौसम, तीनों का असर हर जेब पर पड़ता है. नई रिपोर्ट में बड़े बदलाव का संकेत मिला है, जो आने वाले महीनों में देश की अर्थव्यवस्था और आम लोगों की जिंदगी दोनों को प्रभावित करेगा. सवाल ये है कि इसका असर कितना गहरा होगा?

क्रिसिल महंगाई अनुमान 2025 Image Credit: freepik

देश की अर्थव्यवस्था के लिए राहत की खबर है. शोध और रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने अपने ताजा अनुमान में कहा है कि 2025-26 के दौरान हेडलाइन महंगाई दर 3.2 फीसदी रहने की उम्मीद है. यह पहले के 3.5 फीसदी अनुमान से कम है. महंगाई पर यह नियंत्रण न सिर्फ उपभोक्ताओं को राहत देगा बल्कि अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देगा.

दरों में कटौती की गुंजाइश

क्रिसिल के रिपोर्ट के मुताबिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) महंगाई इस वित्त वर्ष में 140 बेसिस प्वाइंट घट सकती है. इससे रिजर्व बैंक को ब्याज दरों में नरमी लाने का मौका मिलेगा. एजेंसी का मानना है कि आरबीआई (RBI) इस साल 25 बेसिस प्वाइंट और कटौती कर सकता है. कम ब्याज दरों से घरेलू मांग बढ़ेगी और निवेश को सहारा मिलेगा, खासकर ऐसे समय में जब वैश्विक अर्थव्यवस्था दबाव में है.

यह भी पढ़ें: पहली बार मिजोरम पहुंची भारतीय रेल, PM मोदी ने दिवाली से पहले राज्य को दिया बड़ा तोहफा; 3 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

बारिश बनी जोखिम

रिपोर्ट में चेतावनी भी दी गई है कि इस साल खरीफ मौसम में ज्यादा बारिश ने खतरा बढ़ा दिया है. पंजाब जैसे इलाकों में चार दशकों की सबसे भीषण बाढ़ देखने को मिली है, जिससे फल-सब्जी और अनाज की पैदावार प्रभावित हो सकती है.

आंकड़ों के मुताबिक अगस्त 2025 में CPI महंगाई 2.1 फीसदी रही, जो जुलाई के 1.6 फीसदी से अधिक है और आरबीआई की 2 फीसदी की न्यूनतम सीमा से ऊपर निकल गई है. हालांकि खाद्य महंगाई अब भी हेडलाइन महंगाई से नीचे बनी हुई है.

यह भी पढ़ें: अमेरिका के अरबपतियों की लिस्ट में भारत मूल के बाइजू भट्ट शामिल, जानें कैसे शेयर बाजार से बनाई अरबों की दौलत

Latest Stories

टहलकर कैसे बनें स्मार्ट और क्रिएटिव! जानें स्टीव जॉब्स का 10-मिनट रूल, जिसे Cambridge की न्यूरोसाइंटिस्ट ने बताया असरदार

साबुन-शैम्पू से लेकर हॉर्लिक्स तक हुए सस्ते, नई GST दर लागू होने से पहले HUL ने घटाए प्रोडक्ट्स के दाम, देखें List

शनिवार को फिर महंगा हुआ सोना, चेन, अंगूठी या सिक्के खरीदने से पहले जानें क्या है गोल्ड के ताजा रेट

कांपेंगे दुश्मन…114 ‘मेड इन इंडिया’ राफेल लड़ाकू विमान खरीदने का प्रस्ताव, भारत में होगा इनका निर्माण

भारत-अमेरिका के रिश्तों में फिर से गर्मजोशी, ट्रेड डील की उम्मीद, टैरिफ से शुरू हुआ था विवाद

PhonePe समेत 9 कंपनियों ने सरेंडर किया NBFC रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, कारोबार से किया किनारा