Dhanteras 2025: गणेश-लक्ष्मी या विक्टोरिया वाला चांदी का सिक्का, कौन-सा है मुनाफे का सौदा

चांदी के सिक्‍के धनतेरस पर जमकर खरीदे जाते हैं. आमतौर पर गणेश-लक्ष्‍मी के चांदी के सिक्‍कों की मांग सबसे ज्‍यादा रहती है. मगर क्‍वीन विक्‍टोरिया के सिल्‍वर कॉइन की भी डिमांड रहती है. तो निवेश के लिहाज से कौन-सा होता है फायदेमंद जानिए डिटेल.

धनतेरस पर कौन-सा खरीदे चांदी का सिक्‍का? Image Credit: money9 live

Laxmi ganesh vs Victoria silver coin: धनतेरस का त्योहार इस साल 18 अक्‍टूबर को मनाया जाएगा. बाजारों में इसकी धूम अभी से दिखने लगी है. खासतौर पर चांदी के सिक्कों की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है. डिमांड बढ़ने से चांदी MCX समेत रिटेल में 150000 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है. इस बार भी लक्ष्मी-गणेश और विक्टोरिया चांदी के सिक्कों की भारी मांग है. ये सिक्के 2, 5, 10 और 20 ग्राम के साथ 50 ग्राम तक के वज़न में उपलब्ध हैं. आमतौर पर लोग पूजन के लिए लक्ष्‍मी गणेश का सिक्‍का लेते हैं, लेकिन क्‍या आपको पता है इसकी रीसेल वैल्‍यू में अंतर होता है. अगर आप भी धनतेरस पर चांदी के सिक्‍के खरीदने की प्‍लानिंग कर रहे हैं और कंफ्यूज्‍ड हैं कि कौन-सा सिक्‍का लें, यहां जानें डिटेल.

लक्ष्मी-गणेश चांदी के सिक्के

क्‍वीन विक्टोरिया चांदी के सिक्के

कौन सा सिक्का खरीदना फायदेमंद?

जानकारों के मुताबिक अगर आप पूजा और शुभ कार्यों को प्राथमिकता देते हैं, तो लक्ष्मी-गणेश सिक्के आपके लिए बेहतर हैं. वहीं अगर आप इतिहास, दुर्लभता और निवेश को महत्व देते हैं, तो विक्टोरिया चांदी के सिक्के एक बढ़िया विकल्प हैं.