Dhanteras 2025: गणेश-लक्ष्मी या विक्टोरिया वाला चांदी का सिक्का, कौन-सा है मुनाफे का सौदा
चांदी के सिक्के धनतेरस पर जमकर खरीदे जाते हैं. आमतौर पर गणेश-लक्ष्मी के चांदी के सिक्कों की मांग सबसे ज्यादा रहती है. मगर क्वीन विक्टोरिया के सिल्वर कॉइन की भी डिमांड रहती है. तो निवेश के लिहाज से कौन-सा होता है फायदेमंद जानिए डिटेल.
Laxmi ganesh vs Victoria silver coin: धनतेरस का त्योहार इस साल 18 अक्टूबर को मनाया जाएगा. बाजारों में इसकी धूम अभी से दिखने लगी है. खासतौर पर चांदी के सिक्कों की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है. डिमांड बढ़ने से चांदी MCX समेत रिटेल में 150000 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है. इस बार भी लक्ष्मी-गणेश और विक्टोरिया चांदी के सिक्कों की भारी मांग है. ये सिक्के 2, 5, 10 और 20 ग्राम के साथ 50 ग्राम तक के वज़न में उपलब्ध हैं. आमतौर पर लोग पूजन के लिए लक्ष्मी गणेश का सिक्का लेते हैं, लेकिन क्या आपको पता है इसकी रीसेल वैल्यू में अंतर होता है. अगर आप भी धनतेरस पर चांदी के सिक्के खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और कंफ्यूज्ड हैं कि कौन-सा सिक्का लें, यहां जानें डिटेल.
लक्ष्मी-गणेश चांदी के सिक्के
- धनतेरस और दिवाली जैसे पावन पर्वों पर लक्ष्मी-गणेश चांदी के सिक्कों की परंपरागत रूप से भारी मांग रहती है. ये सिक्के देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की आकृतियों के साथ आते हैं जो बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के प्रतीक माने जाते हैं.
- इन सिक्कों की कीमत मुख्य रूप से चांदी की मौजूदा बाजार दर पर निर्भर करती है. त्योहार के समय इनकी मांग आसमान छूती है क्योंकि लोग इन्हें पूजा, दान और उपहार के रूप में खरीदना शुभ मानते हैं.
- ज्यादातर ज्वेलर्स इन सिक्कों को मेकिंग चार्ज और GST काटकर मौजूदा चांदी की दर पर वापस भी खरीदते हैं.
क्वीन विक्टोरिया चांदी के सिक्के
- लक्ष्मी गणेश के अलावा क्वीन विक्टोरिया चांदी के सिक्के भी काफी प्रचलित हैं. ये न सिर्फ चांदी के भाव पर आधारित होते हैं बल्कि इनमें एक ऐतिहासिक और संग्रहणीय (Numismatic) वैल्यू भी जुड़ा होता है.
- ये सिक्के ब्रिटिश राज के दौरान जारी किए गए थे और आज भी भारत के उपनिवेशकालीन इतिहास की झलक पेश करते हैं. इसलिए इनकी वैल्यू ज्यादा होती है.
- इनकी कीमत सिक्के के साल, स्थिति और दुर्लभता पर निर्भर करती है. समय के साथ, इनका मूल्य केवल चांदी के वजन से कहीं ज्यादा हो सकता है.
- पुराने सिक्कों को जमा करने का शौक रखने वालों और निवेशकों के बीच इनकी खास डिमांड रहती है. विक्टोरिया सिक्के को न केवल ज्वेलर्स बल्कि स्पेशलाइज्ड कॉइन डीलर्स भी ऊंचे दामों पर खरीदते हैं, इसलिए लक्ष्मी गणेश के चांदी के सिक्कों के मुकाबले ये ज्यादा महंगे बिकते हैं. इनकी रीसेल वैल्यू भी अच्छी रहती है.
कौन सा सिक्का खरीदना फायदेमंद?
जानकारों के मुताबिक अगर आप पूजा और शुभ कार्यों को प्राथमिकता देते हैं, तो लक्ष्मी-गणेश सिक्के आपके लिए बेहतर हैं. वहीं अगर आप इतिहास, दुर्लभता और निवेश को महत्व देते हैं, तो विक्टोरिया चांदी के सिक्के एक बढ़िया विकल्प हैं.