2026 में ₹1.56 लाख हो जाएगा सोने का भाव, चांदी पार करेगी ₹2 लाख का स्तर, इस बैंक ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
बैंक ऑफ अमेरिका ने 2026 के लिए सोने और चांदी के प्राइस फोरकास्ट बढ़ाए दिए हैं. बैंक ने सोने के दाम 5,000 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमतें 65 डॉलर प्रति औंस तक होने की उम्मीद जताई है. इसका मतलब सोना ₹1,56,458/10 ग्राम और चांदी ₹2,03,417 प्रति किलो तक जा सकती है.
सोने और चांदी की कीमतों में तेजी फिलहाल थमने वाली नहीं हैं. यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि बैंक ऑफ अमेरिका ने सोने और चांदी को लेकर नई भविष्यवाणी की है. बैंक ऑफ अमेरिका ने सोमवार को कीमती धातुओं के लिए अपने प्राइस फोरकास्ट बढ़ा दिए हैं. बैंक ने 2026 के लिए सोने का आउटलुक 5,000 डॉलर प्रति औंस और चांदी का आउटलुक 65 डॉलर प्रति औंस तय किया है. इसका मतलब हैं कि सोने की कीमतें 1,56,458 रुपये प्रति 10 ग्राम हो सकती हैं और चांदी का भाव 2,03,417 रुपये पर पहुंच जाएगा. बैंक ऑफ अमेरिका ने अपने नोट में कहा है कि भले ही आने वाले कुछ समय में इसमें करेक्शन का जोखिम है लेकिन 2026 में दोनों धातुओं में और तेजी की संभावना बनी हुई है.
यह भविष्यवाणी करने वाला पहला बड़ा बैंक है बैंक ऑफ अमेरिका
बैंक ऑफ अमेरिका 5,000 डॉलर प्रति औंस का गोल्ड प्राइस फोरकास्ट देने वाला पहला बड़ा बैंक बन गया है. पिछले हफ्ते स्पॉट गोल्ड ने 4,000 डॉलर प्रति औंस का स्तर पार किया और सोमवार को 10:10 GMT तक यह 4,073.69 डॉलर के भाव पर ट्रेड कर रहा था. इस साल अब तक सोने की कीमत में 55% की बढ़त हुई है. बैंक ने कहा कि अगर सोने की कीमत को 6,000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचना है तो निवेशकों को अपनी खरीदारी 28% तक बढ़ानी होगी.
चांदी की मांग घटेगी लेकिन तेजी बनी रहेगी
बैंक ने यह भी बताया कि चांदी की मांग अगले साल 11% घटने के अनुमान के बावजूद यह धातु मजबूत बनी रहेगी क्योंकि सप्लाई में लगातार कमी बनी हुई है. सिल्वर इंस्टीट्यूट के अनुसार, चांदी का बाजार लगातार पांचवें वर्ष संरचनात्मक घाटे की स्थिति में है. स्पॉट सिल्वर ने 51.70 डॉलर प्रति औंस का रिकॉर्ड स्तर छुआ जबकि दिसंबर 2025 के लिए कॉमेक्स पर सिल्वर फ्यूचर्स 49.72 डॉलर पर ट्रेड कर रहे थे.
बैंक ने कहा कि टैरिफ की आशंका में चांदी के औंस न्यूयॉर्क ट्रांसफर किए गए जो अंततः लागू नहीं हुए, इससे लंदन बाजार में आपूर्ति कड़ी हो गई और लीज दरें तेजी से बढ़ीं. बैंक के अनुसार. हाल के बाजार असंतुलन धीरे-धीरे सामान्य हो सकते हैं जिससे अस्थिरता यानी वोलेटिलिटी बढ़ सकती है और शार्ट टर्म में चांदी के भाव पर दबाव बन सकता है.
भारत में सोने की वर्तमान कीमतें
भारत में त्योहारी सीजन होने के चलते सोने व चांदी के भाव लगातार नए रिकॉर्ड को छू रहे हैं. सोने की कीमतों में सोमवार, 13 अक्टूबर को भारी उछाल देखने को मिला. राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम शुद्ध सोने की कीमत 1,27,950 रुपये तक पहुंच गई, जो पिछले शुक्रवार यानी 10 अक्टूबर के 1,26,000 रुपये से लगभग ₹1,950 की बढ़ोतरी है. 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 1,27,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई, जो पहले के 1,25,400 रुपये की तुलना में 1,950 रुपये ऊपर है. यह आंकड़ा सभी टैक्स सहित है.