रामप्रस्थ ग्रुप पर ED का शिकंजा, 1,100 करोड़ रुपये के हेरफेर का आरोप; प्रमोटर्स और डायरेक्टर हुए गिरफ्तार

सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रामप्रस्थ ग्रुप के निदेशक और प्रमोटर को 1,100 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया. ईडी ने दिल्ली और गुरुग्राम में छापेमारी कर संदीप यादव और अरविंद वालिया को गिरफ्तार किया, क्योंकि कंपनी ने 2,000 से ज्यादा लोगों से पैसे लेकर फ्लैट और प्लॉट नहीं दिए. जांच में खुलासा हुआ कि ग्रुप ने होम बायर्स का पैसा अन्य कामों में लगा दिया.

ED Raid on Ramprastha Group Promoter Image Credit: Canva/ Money9

ED Raid on Director and Promoter of Ramprastha Group: सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रामप्रस्थ ग्रुप के निदेशक और प्रमोटर को 1,100 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है. ईडी ने सोमवार को रामप्रस्थ प्रमोटर्स एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड (RPDL) के खिलाफ धन शोधन की जांच के सिलसिले में दिल्ली और गुरुग्राम में तीन ठिकानों पर छापेमारी की थी. एजेंसी ने सोमवार को निदेशक और प्रमोटर के आवास और ऑफिस की तलाशी ली.

संदीप यादव और अरविंद वालिया की गिरफ्तारी

बिल्डर-बायर फ्रॉड मामले ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्रुप के दो प्रमोटर्स संदीप यादव और अरविंद वालिया को गिरफ्तार कर दिया है. जानकारी के मुताबिक दोनों के घर और ऑफिस में कई बार छापा मारा गया है. गुरुग्राम और दिल्ली के तीन ठिकानों के बाद दोनों को गिरफ्तार किया है.

क्यों हुई गिरफ्तारी?

ईडी के अनुसार, रामप्रस्थ ग्रुप ने Edge, Skyz, Rise और Ramprastha City जैसे प्रोजेक्ट के नाम पर 2,000 से ज्यादा लोगों से करीब 1,100 करोड़ रुपये जमा किए थे, लेकिन आज तक ना तो फ्लैट दिए गए और ना ही प्लॉट की पजेशन दी गई.

यह भी पढ़ें: सहारा ग्रुप के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच में दो गिरफ्तार, करोड़ों की प्रॉपर्टी डील और कैश ट्रांजैक्शन का खुलासा

कस्टमर के पैसे को कहीं और लगाया

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जांच में यह सामने आया कि कंपनी ने होम बायर्स से मिले पैसे को दूसरी ग्रुप कंपनियों में ट्रांसफर कर दिया गया है. ये पैसा जमीन खरीदने या दूसरे कामों में लगाया गया. इस पैसे का इस्तेमाल फ्लैट बनाने के लिए किया जाना था. 11 जुलाई को ईडी ने कंपनी के 618 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति को जब्त किया था.

क्या करती है कंपनी?

दिल्ली-एनसीआर स्थित रामप्रस्थ ग्रुप पिछले 50 सालों से रियल एस्टेट और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की अग्रणी कंपनी है. ये कंपनी लोगों को अच्छे घर और दुकानें देने के लिए मशहूर है, जैसे एज टावर्स, द एनिम, रामपुर कॉलोनी, और रामप्रस्थ टाउनशिप, जो 80 से 160 एकड़ में बने हैं. ये कंपनी अब तक 80,000 से ज्यादा घर बना चुकी है और 1,00,000 घर बना रही है.

यह भी पढ़ें: 1400 करोड़ के स्टॉक मार्केट स्कैम का हुआ खुलासा, फर्जी कंपनियों के जरिए सैकड़ों को बनाया शिकार; पूर्व बैंक कर्मचारी समेत 4 गिरफ्तार