Forbes Billionaire List: मुकेश अंबानी से अमीर हैं ये 15 शख्स, मस्क टॉप पर, USA का दबदबा कायम, 10 में 9 अमेरिकी
दुनिया के टॉप-10 अमीरों में एक भी भारतीय का नाम नहीं है. मुकेश अंबानी 112 अरब डॉलर के साथ 16वें नंबर पर हैं. गूगल के जेमिनी-3 AI की धमाकेदार सफलता से लैरी पेज तीसरे और सर्गेई ब्रिन पांचवें सबसे अमीर बिजनेसमैन बन गए हैं. लिस्ट में 9 अमेरिकी हैं, 8 टेक इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाले कारोबारी हैं. एलन मस्क 460 अरब डॉलर के साथ दुनिया के सबसे अमीर इंसान हैं.
Forbes Real Time Billionaires List 2025: Forbes ने दुनियाभर के अरबपतियों की सूची जारी की है. भारत के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 112 अरब डॉलर होने के बावजूद दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में एक भी भारतीय का नाम नहीं है. फोर्ब्स की ताजा रियल-टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट में गूगल के दोनों संस्थापक लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने धमाका कर दिया है. गूगल के नए AI मॉडल जेमिनी 3 की कामयाबी से उनकी दौलत आसमान छू रही है और दोनों टॉप-5 में पहुंच गए हैं. वहीं टॉप-10 में 9 लोग अमेरिका के हैं और 8 टेक इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाले अरबपति हैं. एलन मस्क तो 460 अरब डॉलर संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर इंसान हैं. देखिए दुनिया के टॉप-10 अमीर लोग कौन हैं और भारत सबसे पीछे क्यों रह गया. Amancio Ortega, Rob Walton & family, Jim Walton & family और Alice Walton टॉप 10 में तो शामिल नहीं है, लेकिन इनका नेटवर्थ मुकेश अंबानी से अधिक है.
Elon Musk
एलन मस्क अभी दुनिया के सबसे अमीर इंसान हैं. उनकी कुल दौलत 460.4 बिलियन डॉलर है. ये इनकी रियल टाइम नेटवर्थ है. मस्क टेस्ला कार कंपनी और स्पेसएक्स के मालिक हैं. उनके पास टेस्ला के 12 प्रतिशत और स्पेसएक्स के 42 प्रतिशत शेयर हैं.
Larry Ellison
अरबपतियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर ओरेकल कंपनी के संस्थापक लैरी एलिसन हैं. उनकी दौलत 248.4 बिलियन डॉलर है. उनके पास ओरेकल के 41 प्रतिशत शेयर हैं. वे अमेरिका के हैं और टेक इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाले अरबपति हैं.
Larry Page
लैरी पेज गूगल के Co-Founder हैं. अब वे दुनिया के तीसरे सबसे अमीर इंसान बन गए हैं. उनकी दौलत 246.2 बिलियन डॉलर हो गई है. उनके पास गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के लगभग 6 प्रतिशत शेयर हैं. वे जेफ बेजोस से आगे निकल गए हैं.
Jeff Bezos
अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस अरबपतियों की सूची में चौथे नंबर पर हैं. उनकी दौलत 233.5 बिलियन डॉलर है. उनके पास अमेजन कंपनी के 8.6 प्रतिशत शेयर हैं. जेफ बेजोस अमेरिकी नागरिक हैं.
Sergey Brin
गूगल के दूसरे सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन बिलिनेयर की लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. उनकी दौलत 228.3 बिलियन डॉलर है. उनके पास भी अल्फाबेट के लगभग 6 प्रतिशत शेयर हैं. वे मार्क जुकरबर्ग से आगे निकल गए हैं.
Mark Zuckerberg
मेटा यानी फेसबुक के CEO मार्क जुकरबर्ग छठे नंबर पर हैं. उनकी दौलत 204 बिलियन डॉलर है. उनके पास मेटा कंपनी के 13 प्रतिशत शेयर हैं. वे भी अमेरिका के टेक इंडस्ट्री से हैं.
Bernard Arnault
इस लिस्ट में सिर्फ बर्नार्ड अर्नाल्ट ही ऐसे हैं जो अमेरिका से नहीं हैं और टेक इंडस्ट्री में नहीं हैं. वे फ्रांस के हैं और लग्जरी सामान की कंपनी एलवीएमएच के मालिक हैं. उनकी दौलत 184.6 बिलियन डॉलर है. वे सातवें नंबर पर हैं.
Jensen Huang
एनवीडिया कंपनी के सीईओ जेंसन हुआंग आठवें नंबर पर हैं. उनकी दौलत 155.4 बिलियन डॉलर है. एनवीडिया चिप और एआई टेक्नोलॉजी बनाती है. उनके पास कंपनी के 3.5 प्रतिशत शेयर हैं.
Warren Buffett
दुनिया के मशहूर निवेशक वॉरेन बफेट नौवें नंबर पर हैं. उनकी दौलत 149 बिलियन डॉलर है. वे बर्कशायर हैथवे कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक हैं.
Steve Ballmer
माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व CEO स्टीव बाल्मर दसवें नंबर पर हैं. उनकी दौलत 144.4 बिलियन डॉलर है. उनके पास माइक्रोसॉफ्ट के 4 प्रतिशत शेयर हैं. वे भी अमेरिका के टेक इंडस्ट्री से आते हैं.