Forex Reserve: लगातार आठवें सप्ताह बढ़ा विदेशी मुद्रा भंडार, 688.13 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंचा
भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार आठवें सप्ताह बढ़ोतरी हुई है. रिजर्व बैंक की तरफ से शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 688.13 अरब डॉलर हो गया है. एक सप्ताह में इसमें 1.9 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है.
RBI की तरफ से शुक्रवार को जारी Forex Reserve डाटा के मुताबिक 25 अप्रैल को खत्म हुए सप्ताह में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 1.983 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. पिछले आठ सप्ताह से लगातार जारी बढ़ोतरी के चलते अब विदेशी मुद्रा भंडार का आकार बढ़कर 688.129 अरब डॉलर हो गया है. पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 8.31 अरब डॉलर बढ़कर 686.145 अरब डॉलर हो गया था.
अब भी ऑल टाइम हाई से नीचे
27 सितंबर, 2024 को भारत को फॉरेक्स रिजर्व 704.885 बिलियन डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा था. उसके बाद से यह लगातार इस स्तर से नीचे बना हुआ है. हालांकि, पिछले आठ सप्ताह में इसमें अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है.
कितना रहा FCA का स्तर
रिजर्व बैंक की तरफ से जारी किए गए डाटा के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार के अहम हिस्से फॉरेन करेंसी एसेट्स यानी FCA में इस दौरान 2.168 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. यह अब बढ़कर 580.663 अरब डॉलर हो गया है. FCA की रिपोर्ट डॉलर के संदर्भ में की जारी की जाती है. इसमें यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं रखी जाती हैं, जिनका मूल्य डॉलर में व्यक्त किया जाता है. जब इन मुद्राओं का मूल्य डॉलर की तुलना में बढ़ता है, तो भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी होती है. वहीं, अगर यह घटता है, तो इसमें कमी आती है.
घट गया गोल्ड रिजर्व
विदेशी मुद्रा भंडार के हिस्से के तौर पर रखे जाने वाले गोल्ड रिजर्व में 25 अप्रैल को खत्म हुए सप्ताह में 20.7 करोड़ डॉलर की कमी आई है. यह अब घटकर 84.365 अरब डॉलर रह गया गहै.
IMF रिजर्व और SDR बढ़ा
भारत के आईएमएफ रिजर्व और विशेष आहरण अधिकार यानी एसडीआर में भी इस दौरान बढ़ोतरी हुई है. SDR इस दौरान 2.1 करोड़ बढ़कर 18.589 अरब डॉलर हो गया. जबकि, आईएमएफ रिजर्व 20 लाख डॉलर बढ़कर 4.512 अरब डॉलर हो गया है.
यह भी पढ़ें: Gold Rate: फिर बदला सोने का तेवर, चांदी ने भी दिखाई आंख, एक दिन में इतना बढ़ गया भाव!