Gensol की BluSmart सर्विस बंद होने से बेरोजगार हुए 10000 ड्राइवर्स, पूरी नहीं हुई ये 4 मांगे तो करेंगे विरोध प्रदर्शन

BluSmart कैब सर्विस के अचानक बंद होने से हजारों ड्राइवर पार्टनर्स को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है, जिनकी रोजी-रोटी इस सर्विस पर निर्भर थी. ड्राइवर्स का कहना है कि उन्हें कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई थी और अब वे अपने बकाया पैसे और इंसेंटिव की मांग कर रहे हैं.

ब्लूस्मार्ट कैब से जुड़े 10 हजार ड्राइवर्स की नौकरी अदर में लटकी Image Credit: X/Blusmart

BluSmart Has Stopped: Gensol कंपनी का कैब बिजनेस BluSmart के बंद होने के बाद कई ग्राहकों पर तो असर पड़ा ही है लेकिन इसके साथ ही कंपनी के हजारों ड्राइवर पार्टनर्स को भी इसके अचानक बंद होने का भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. हजारों ड्राइवर्स के लिए ब्लूस्मार्ट रोजी रोटी थी लेकिन अब अचानक उनकी इनकम का सोर्स बंद हो गया है. ड्राइवर्स को इसके बंद होने की कोई जानकारी नहीं दी गई थी, अब उन्हें इस बात की चिंता है कि उनका जो बकाया पैसा है वो उन्हें कब मिलेगा?

क्या है हजारों ड्राइवर्स की मांग

गिग वर्कर असोसिएशन से जुड़े इन ड्राइवर्स का कहना है कि इन्हें कोई आधिकारिक जानकारी नहीं थी कि कैब सर्विस बंद होने वाली है. हिंदू बिजनेसलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, अब उन्हें केवल उनका बकाया पैसा चाहिए जिसके वो हकदार हैं. इसमें उनकी कमाई और 8,000 रुपये का इंसेंटिव शामिल हैं जो उन्हें हर हफ्ते मिलता है.

रिपोर्ट के मुताबिक, कैब सर्विस से करीब 10 हजार ड्राइवर्स जुड़े हैं.

उन्होंने कहा कि BluSmart जैसी बड़ी इलेक्ट्रिक राइड-हेलिंग सेवा का अचानक बंद होना न केवल उन्हें आर्थिक रूप से प्रभावित कर रहा है, बल्कि उनके रोजगार का क्या होगा इसे लेकर भी वे चिंता में आ गए हैं.

मुआवजे और नौकरी की भी मांग

यूनियन ने ड्राइवरों की तरफ से बकाया और इंसेंटिव के अलावा ये भी मांग की है कि उन्हें तीन महीने की इनकम के बराबर मुआवजा दिया जाए ताकि इस संकट के समय वे आर्थिक रूप से स्थिर रह सकें.

इसके अलावा, यूनियन ने ये भी कहा कि इन ड्राइवरों के लिए कोई नई नौकरी या वैकल्पिक रोजगार भी उपलब्ध कराया जाए ताकि उनकी जीविका पर असर कम हो.

रिपोर्ट के मुताबिक, यूनियन के सचिव नितेश कुमार दास ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई, तो वे सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने बताया कि उन्होंने कंपनी को एक लेटर भेजा है और कंपनी ने एक हफ्ते का समय मांगा है. अगर इस दौरान कुछ नहीं हुआ, तो वे प्रदर्शन करेंगे.

यह भी पढ़ें: Gensol को लोन देना PFC और IREDA को पड़ा भारी, फंसे 977 करोड़, रिकवरी के लिए लिया ये एक्‍शन

अचानक क्यों बंद होई BluSmart

फर्जीवाड़ा. दरअसल SEBI ने कंपनी के को-फाउंडर अनमोल जग्गी पर आरोप लगाए कि उन्होंने इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के लिए मिले फंड का गलत इस्तेमाल किया. SEBI ने इस मामले की फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है.

Latest Stories

10 लाख तक की कमाई के लिए परफेक्ट है ये बिजनेस! ज्वार-बाजरा से बने स्नैक्स बेचकर बनें लखपति, समझें पूरा गणित

Gold and Silver Rate Today: हफ्ते भर में कीमतों में रहा उतार-चढ़ाव, गोल्ड-सिल्वर रेशियो 60 पर पहुंचा, शहरवार देखें रेट

रियाल में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट से हिला ईरान, 1 डॉलर की वैल्यू 14 लाख पहुंची, करेंसी क्राइसिस से सड़कों पर बिजनेसमैन

Trains at a Glance 2026: भारतीय रेलवे ने बदला पूरा टाइम टेबल, 549 ट्रेनों का सफर होगा तेज, 122 नई ट्रेनें ट्रैक पर

हर घंटे ₹102 कमाता है Zomato-Blinkit डिलीवरी बॉय, दीपिंदर गोयल ने शेयर किया फैक्ट शीट, 26500 होती है मंथली कमाई

Tata-Foxconn की जोड़ी ने मचा दी हलचल, सरकार ने खोला ₹41863 करोड़ का खजाना; मोबाइल फोन की दुनिया में मास्टरस्ट्रोक