Gensol की BluSmart सर्विस बंद होने से बेरोजगार हुए 10000 ड्राइवर्स, पूरी नहीं हुई ये 4 मांगे तो करेंगे विरोध प्रदर्शन
BluSmart कैब सर्विस के अचानक बंद होने से हजारों ड्राइवर पार्टनर्स को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है, जिनकी रोजी-रोटी इस सर्विस पर निर्भर थी. ड्राइवर्स का कहना है कि उन्हें कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई थी और अब वे अपने बकाया पैसे और इंसेंटिव की मांग कर रहे हैं.

BluSmart Has Stopped: Gensol कंपनी का कैब बिजनेस BluSmart के बंद होने के बाद कई ग्राहकों पर तो असर पड़ा ही है लेकिन इसके साथ ही कंपनी के हजारों ड्राइवर पार्टनर्स को भी इसके अचानक बंद होने का भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. हजारों ड्राइवर्स के लिए ब्लूस्मार्ट रोजी रोटी थी लेकिन अब अचानक उनकी इनकम का सोर्स बंद हो गया है. ड्राइवर्स को इसके बंद होने की कोई जानकारी नहीं दी गई थी, अब उन्हें इस बात की चिंता है कि उनका जो बकाया पैसा है वो उन्हें कब मिलेगा?
क्या है हजारों ड्राइवर्स की मांग
गिग वर्कर असोसिएशन से जुड़े इन ड्राइवर्स का कहना है कि इन्हें कोई आधिकारिक जानकारी नहीं थी कि कैब सर्विस बंद होने वाली है. हिंदू बिजनेसलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, अब उन्हें केवल उनका बकाया पैसा चाहिए जिसके वो हकदार हैं. इसमें उनकी कमाई और 8,000 रुपये का इंसेंटिव शामिल हैं जो उन्हें हर हफ्ते मिलता है.
रिपोर्ट के मुताबिक, कैब सर्विस से करीब 10 हजार ड्राइवर्स जुड़े हैं.
उन्होंने कहा कि BluSmart जैसी बड़ी इलेक्ट्रिक राइड-हेलिंग सेवा का अचानक बंद होना न केवल उन्हें आर्थिक रूप से प्रभावित कर रहा है, बल्कि उनके रोजगार का क्या होगा इसे लेकर भी वे चिंता में आ गए हैं.
मुआवजे और नौकरी की भी मांग
यूनियन ने ड्राइवरों की तरफ से बकाया और इंसेंटिव के अलावा ये भी मांग की है कि उन्हें तीन महीने की इनकम के बराबर मुआवजा दिया जाए ताकि इस संकट के समय वे आर्थिक रूप से स्थिर रह सकें.
इसके अलावा, यूनियन ने ये भी कहा कि इन ड्राइवरों के लिए कोई नई नौकरी या वैकल्पिक रोजगार भी उपलब्ध कराया जाए ताकि उनकी जीविका पर असर कम हो.
रिपोर्ट के मुताबिक, यूनियन के सचिव नितेश कुमार दास ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई, तो वे सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने बताया कि उन्होंने कंपनी को एक लेटर भेजा है और कंपनी ने एक हफ्ते का समय मांगा है. अगर इस दौरान कुछ नहीं हुआ, तो वे प्रदर्शन करेंगे.
यह भी पढ़ें: Gensol को लोन देना PFC और IREDA को पड़ा भारी, फंसे 977 करोड़, रिकवरी के लिए लिया ये एक्शन
अचानक क्यों बंद होई BluSmart
फर्जीवाड़ा. दरअसल SEBI ने कंपनी के को-फाउंडर अनमोल जग्गी पर आरोप लगाए कि उन्होंने इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के लिए मिले फंड का गलत इस्तेमाल किया. SEBI ने इस मामले की फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है.
Latest Stories

मारुति सुजुकी का मुनाफा 4.3 फीसदी घटा, कंपनी ने किया 135 रुपये के डिविडेंड का ऐलान

Gold Rate Today: एक लाख के करीब पहुंचा सोना, बढ़ गए दाम, दिल्ली से मुंबई तक जानें कहां सबसे महंगा

अब सिंधु नदी पर शुरू होगा असली खेल, ये 6 प्रोजेक्ट खत्म करेंगे पाकिस्तान का खेल
