Gold Rate Today: डॉलर की मजबूती ने छीनी सोने-चांदी की चमक, कीमतों में गिरावट, अब RBI पॉलिसी पर नजर

सोने-चांदी की कीमतों में 4 दिसंबर को गिरावट देखने को मिली. रुपये के कमजोर होने और डॉलर के मजबूत होने से कीमती धातुओं के रेट गिर गए हैं. अब निवेशकों की नजरें आरबीआई की बैठक में रेट कट काे लेकर होने वाले फैसले पर टिकी है. तो अभी कितनी है सोने-चांदी की कीमत, यहां करें चेक.

सोने की कीमत Image Credit: Getty image

Gold and Silver Rate Today: सोने-चांदी की तेजी पर 4 दिसंबर को ब्रेक लग गया है. डॉलर की मजबूती और प्रॉफिट बुकिंग से सोना–चांदी फिसल गए हैं. इससे कीमतों में गिरावट आई है. गुरुवार सुबह मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज यानी MCX पर सोने और चांदी की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिली. डॉलर के मुकाबले दूसरी करेंसीज की कमजोरी ने कीमती धातुओं पर दबाव बनाया है.

कितनी आई गिरावट?

MCX गोल्‍ड आज 0.13% नीचे लुढ़ककर ₹1,30,288 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, हालांकि बाद में इसमें थोड़ी रिकवरी देखने को मिली. जबकि MCX Silver 0.08% नीचे गिरकर ₹1,82,200 प्रति किलोग्राम पर कारोबार करती नजर आई. डॉलर के मजबूत होने के अलावा स्पॉट मार्केट की सुस्त मांग ने भी गिरावट को बढ़ावा दिया है.

डॉलर इंडेक्स फिर चढ़ा

डॉलर इंडेक्स पिछले सत्र में 98.85 तक फिसलने के बाद फिर से 99 के स्तर पर पहुंच गया है. हालांकि US Fed की संभावित रेट कट उम्मीदों के चलते इसकी तेजी सीमित रही है.

यह भी पढ़ें: ये 2 छुपे रुस्‍तम शेयर हैं दिग्‍गजों के फेवरेट, कंपनी पर कर्ज लगभग जीरो, बांटती हैं मोटा डिविडेंड, रिटर्न भी दमदार

रिटेल में कहां पहुंची कीमत?

कैरेटलेन पर 4 दिसंबर को 22 कैरेट वाला सोना 12357 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से मिल रहा है. जबकि बुलियन वेबसाइट के मुताबिक 130430 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 182220 रुपये प्रतिकिलोग्राम पर कारोबार करती नजर आई.

RBI की पॉलिसी पर टिकी नजर

5 दिसंबर को RBI की MPC बैठक का नतीजा आने वाला है और घरेलू बाजार की नजरें इसी पर टिकी हैं. कुछ एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि RBI 25 bps रेट कट कर सकता है. जबकि कई मानते हैं कि RBI लगातार तीसरी बार स्टेटस को पहले जैसा बनाए रखेगा. आरबीआई की मीटिंग में लिए जाने वाले फैसलों का असर सोने-चांदी की कीमतों में दिखाई दे सकता है.

Latest Stories

Indigo की 200 से ज्यादा फ्लाइट रद्द, क्रू की कमी और नए नियम से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं; हजारों पैसेंजर फंसे

Blinkit ने लॉन्च किया नया फीचर, अब ऑर्डर करने के बाद भी जोड़ सकेंगे बाकी सामान, समय और पैसा दोनों की होगी बचत

भारत-रूस समिट में बड़े फैसलों की तैयारी, इकोनॉमिक पार्टनरशिप पर बड़ा फोकस; 25 एग्रीमेंट होंगे साइन!

India-Russia Summit: चीन-पाकिस्तान की नीदं उड़ाने वाली ब्रह्मोस होगी एडवांस्ड, तीन गुना तक बढ़ेगी रेंज

पुतिन की भारत यात्रा से पहले न्यूक्लियर सहयोग पर बढ़ी हलचल, SMR टेक्नोलॉजी में बनने जा रहा नया गठजोड़

कमजोर रुपये ने बढ़ाई सोने की चमक! 670 रुपये उछला 10 ग्राम गोल्ड का भाव; चांदी की तेजी पर लगा ब्रेक