कमजोर रुपये ने बढ़ाई सोने की चमक! 670 रुपये उछला 10 ग्राम गोल्ड का भाव; चांदी की तेजी पर लगा ब्रेक

रुपये की ऐतिहासिक कमजोरी और ग्लोबल मार्केट में मजबूती के चलते बुधवार को सोना 670 रुपये उछलकर 1,32,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, चांदी की 6 दिन की तेजी टूटी और यह 460 रुपये गिरकर 1,80,900 रुपये प्रति किलो पर आ गई. रुपये के पहली बार 90 प्रति डॉलर के पार जाने से घरेलू बाजार में सोने की कीमतों को मजबूत सपोर्ट मिला.

सोने चांदी का भाव Image Credit: Money9live/Canva

Gold and Silver Price Today: बुधवार, 3 दिसंबर को सोने की कीमतों में बड़ी बढ़त देखने को मिली. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 670 रुपये चढ़कर 1,32,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. मंगलवार यानी एक दिन पहले इसकी कीमत 1,31,530 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. सोने में आई इस तेजी के पीछे दो बड़े कारण माने जा रहे हैं. ग्लोबल मार्केट में मजबूती और भारतीय रुपये की रिकॉर्ड गिरावट. मालूम हो कि रुपया पहले बार 90 रुपये के पार पहुंचा है.

रुपया के गिरावट ने दिया सोने की कीमत को सपोर्ट

पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में ट्रेडर्स के हवाले से लिखा है कि रुपये की डॉलर के मुकाबले ऐतिहासिक गिरावट ने घरेलू बाजार में सोने को महंगा कर दिया. बुधवार को रुपये ने पहली बार 90 प्रति डॉलर का स्तर तोड़ते हुए 90.21 पर बंद हुआ, जो अब तक का सबसे निचला स्तर है. विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी और कच्चे तेल की ऊंची कीमतें रुपये पर दबाव बनाए हुए हैं.

सोने में तेजी, लेकिन चांदी ने रोकी अपनी दौड़

सोने के मुकाबले चांदी की तेजी थम गई. 6 दिन की लगातार बढ़त के बाद बुधवार को चांदी 460 रुपये गिरकर 1,80,900 रुपये प्रति किलो (सभी टैक्स सहित) पर आ गई. इससे पहले, सोने के उलट चांदी की कीमतों में पिछले 6 दिनों से लगातार तेजी आ रही थी. भाव 1.80 लाख रुपये के आंकड़े को पार चुका था.

ग्लोबल मार्केट में भी चमका सोना

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना हल्की तेजी के साथ $4,207.67 प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था. चांदी ने भी मजबूती दिखाई और $58.47 प्रति औंस पर पहुंच गई. कारोबार के दौरान यह लगभग 1 फीसदी उछलकर $58.94 के रिकॉर्ड स्तर तक भी गई.

कमजोर रुपये ने बढ़ाई सोने की चमक

HDFC Securities के सीनियर एनालिस्ट सॉमिल गांधी के मुताबिक, “ग्लोबल मार्केट में तेजी और रुपये की कमजोरी ने घरेलू बाजार में सोने को मजबूत सपोर्ट दिया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में हुई शुरुआती गिरावट का असर रुपये की कमजोरी ने काफी हद तक बचा लिया.” उन्होंने आगे बताया कि ग्लोबल कीमतों में रिकवरी के साथ-साथ रुपये की गिरावट ने भारत में सोने की बढ़त को और तेज किया.

फेडरल रिजर्व संकेतों का भी असर

गांधी के अनुसार, फेडरल रिजर्व अधिकारियों की डोविश (दर में कटौती का संकेत देने वाली) टिप्पणियों से उम्मीद बढ़ गई है कि अगले हफ्ते होने वाली FOMC बैठक में 25 बेसिस पॉइंट्स की दर कटौती संभव है. दर में कटौती की संभावनाएं डॉलर को कमजोर करती हैं, जो सोने और चांदी जैसे सेफ-हेवन एसेट्स को सपोर्ट देती हैं. अब बाजार की नजर दो बड़े अमेरिकी आंकड़ों पर है- US ADP रोजगार डेटा और ISM सर्विसेज PMI. ये दोनों डेटा यह तय करेंगे कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था किस दिशा में जा रही है और फेडरल रिजर्व की आगे की पॉलिसी कैसी हो सकती है. इनके आधार पर आने वाले दिनों में सोने-चांदी की कीमतों में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें- क्यों फायदे का सौदा हो सकता 90 रुपये प्रति डॉलर, 100 रुपये की दुआ कर रहे एक्सपोर्टर, क्या है RBI का गेमप्लान

Latest Stories

क्यों फायदे का सौदा हो सकता 90 रुपये प्रति डॉलर, 100 रुपये की दुआ कर रहे एक्सपोर्टर, क्या है RBI का गेमप्लान

तत्काल टिकट में अब नहीं चलेगी घपलेबाजी, रेलवे ला रहा है नया ओटीपी सिस्टम; 52 ट्रेनों में हुआ सफल ट्रायल

नई ऊंचाई पर भारत-रूस डिफेंस रिश्ते, पुतिन के दौरे से पहले रूसी संसद ने दी RELOS Pact को मंजूरी

चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, ₹1.84 लाख के पार पहुंच बनाया नया हाई, जानें क्‍यों आई कीमतों में तेजी

सर्विस सेक्टर ने फिर पकड़ी रफ्तार, नवंबर में PMI बढ़कर 59.8 पर पहुंचा, मैन्‍युफैक्‍चरिंग में छाई सुस्‍ती

Gold Rate Today: गोल्‍ड-सिल्‍वर की कीमतों में तेजी, चांदी 3300 रुपये से ज्‍यादा महंगी, रुपये की कमजोरी का दिखा असर