दिल्ली में भी 1 लाख के करीब पहुंचा सोना, लखनऊ और पटना के रिकॉर्ड रेट से केवल इतना पीछे

भारत में सोने की कीमतों ने 21 अप्रैल को नया रिकॉर्ड बनाया जिसके बाद दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के काफी करीब पहुंच गया है. इस साल अब तक सोने की कीमत में 26.41 फीसदी यानी 20,850 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है. लखनऊ, बेंगलुरु और पटना जैसे शहरों में यह आंकड़ा ₹1 लाख के पार जा चुका है.

दिल्ली में सोने की कीमत 1 लाख के करीब Image Credit: @Money9live

Gold Price Near 1 Lakh in Delhi: भारत में सोने की कीमत पिछले कुछ दिनों से लगातार रिकॉर्ड हाई का आंकड़ा छू रही है. अपने इसी रिकॉर्ड को बरकरार रखते हुए सोने के भाव ने सोमवार, 21 अप्रैल को बड़ी छलांग के साथ नया आंकड़ा छू लिया है. दिल्ली में सोने की कीमत 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गई है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,650 रुपये की तेज बढ़त के साथ 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. शुक्रवार को यही सोना 98,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. उसी तर्ज पर 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना भी 1,600 रुपये चढ़कर 99,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं पिछले कारोबारी सत्र में इसकी कीमत 97,700 रुपये थी.

इस साल अब तक 26.41 फीसदी बढ़ा भाव

इस साल में अब तक सोने की कीमत में काफी उछाल आ चुकी है. 31 दिसंबर 2023 से अब तक इसमें 20,850 रुपये यानी करीब 26.41 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस बढ़त की वजह कमजोर डॉलर, अमेरिका और चीन के बीच चल रहा ट्रेड वॉर और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताएं मानी जा रही हैं. इसी के साथ चांदी की कीमतों में भी सोमवार को तेजी देखी गई. इसका भाव 500 रुपये बढ़कर 98,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच चुका है. शुक्रवार को इसकी कीमत 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम थी.

MCX में भी आई उछाल

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोने की कीमतों में उछाल आया. जून डिलीवरी वाला सोना 1,621 रुपये बढ़कर 96,875 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने की कीमत 3,397.18 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई थी जो बाद में घटकर 3,393.49 डॉलर रही. वहीं, गोल्ड फ्यूचर्स ने भी 2.4 फीसदी यानी तकरीबन 80 डॉलर प्रति औंस की उछाल के साथ 3,400 डॉलर का ऐतिहासिक स्तर पहली बार पार कर लिया है. वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमतों में भी हल्की बढ़त दर्ज की गई. एशियाई बाजार में स्पॉट सिल्वर करीब 1 फीसदी बढ़कर 32.85 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.

इन शहरों में सोने का भाव 1 लाख के पार

भले ही दिल्ली में सोने की कीमत 1 लाख रुपये के करीब पहुंच चुकी है लेकिन भारत के दूसरे शहरों में गोल्ड ने ये आंकड़ा पार कर लिया है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सोने की कीमत 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को छू लिया है. लखनऊ सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, सोमवार 21 अप्रैल 2025 को 24 कैरेट सोने का भाव 1 लाख 400 रुपये यानी 1,00,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो चुका है. मालूम हो कि सोने की कीमत पहली बार इतनी बढ़ी है.

ये भी पढ़ें- Gold Price Today: लखनऊ, बेंगलुरु में सोना 1 लाख के पार, पटना में भी बना रिकॉर्ड

वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 97,400 रुपये प्रति 10 ग्राम है और 18 कैरेट सोने का भाव 87,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. मालूम हो कि इस रेट में जीएसटी, मेकिंग चार्ज, हॉलमार्क चार्ज नहीं जुड़ा है. इससे इतर, बेंगलुरु और पटना में भी सोने की कीमत 1 लाख रुपये के आंकड़े को पार कर आगे चली गई है. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले सोने की कीमत 1,01,200 प्रति 10 ग्राम पर है वहीं पटना में 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 97,100 रुपये है. इसमें 3 फीसदी का जीएसटी जोड़ देने के बाद यह भाव 1,00,003 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जाता है.

ये भी पढ़ें- भारत में सोना 98 हजार तो दुबई में कहां पहुंचा रेट, जानें तूफानी तेजी में सस्ता या महंगा