Gold Price Today: लखनऊ, बेंगलुरु में सोना 1 लाख के पार, पटना में भी बना रिकॉर्ड
Gold Price: लखनऊ में सोने की कीमतें ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गई हैं, जहां 24 कैरेट सोना एक लाख रुपये को पार कर गया है. यह पहली बार है जब लखनऊ में सोना इस आंकड़े को छू गया है. बेंगलुरु में भी सोने की कीमतों ने एक लाख के लेवल को क्रॉस कर लिया है.

Lucknow Gold Price Today: सोना जिस तेजी से भाग रहा, कीमतें जैसे जैसे आसमान छू रही है, वैसे ही एक्सपर्ट्स ने पहले ही दावे कर दिए थे कि सोना अप्रैल 2025 में 1 लाख रुपये के आंकड़े को पार करेगा. यह भविष्यवाणी भले ही भारत के हर शहर में अब तक लागू नहीं हुई हो लेकिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हो गई है. लखनऊ में सोने की कीमत ने 1 लाख के आंकड़े को छू लिया है. जानें क्या है लखनऊ में सोने का ताजा रेट…
1 लाख पार हुआ 24 कैरेट सोना
लखनऊ सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, सोमवार 21 अप्रैल 2025 को 24 कैरेट सोने का भाव 1 लाख 400 रुपये (1,00,400) प्रति 10 ग्राम हो चुका है. ऐसा पहली बार हुआ है.
वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 97,400 रुपये प्रति 10 ग्राम है और 18 कैरेट सोने का रेट 87,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है. ध्यान रहे इस रेट में जीएसटी, मेकिंग चार्जेज, हॉलमार्क चार्ज जुड़ा हुआ नहीं है.
वहीं लखनऊ में चांदी का रेट 1,01,000 रुपये प्रति किलो है.
एक्सचेंज रेट
ज्वेलरी एक्सचेंज रेट 22 कैरेट सोने का भाव 92,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोने का भाव 83,00 रुपये.
बेंगलुरु में भी 1 लाख पार
लखनऊ ही नहीं, इससे पहले ही कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भी सोना एक लाख रुपये पार कर चुका है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला सोना 1,0,1,200 प्रति 10 ग्राम है. वहीं ज्वेलरी में लगने वाला गोल्ड 92,130 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
वहीं बेंगलुरु में चांदी का भाव 1,0,1,000 रुपये प्रति किलो है.
यह भी पढ़ें: भारत में सोना 98 हजार तो दुबई में कहां पहुंचा रेट, जानें तूफानी तेजी में सस्ता या महंगा
पटना में रिकॉर्ड स्तर पर सोना
पटना में सोने के दाम ने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने के दाम अब तक के सबसे उच्च दर पर पहुंच गया है. 24 कैरेट सोने की कीमत 97,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. इसमें 3% जीएसटी जोड़ने पर यह 1,00,003 रुपये पर पहुंच जाएगा. वहीं, बिना जीएसटी जोड़े 22 कैरेट सोना 90,300 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 75,750 प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. जबकि 18 कैरेट पुराने सोने के जेवरात का एक्सचेंज रेट 73,250 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

Latest Stories

Gold Rate Today: एक लाख के करीब पहुंचा सोना, बढ़ गए दाम, दिल्ली से मुंबई तक जानें कहां सबसे महंगा

अब सिंधु नदी पर शुरू होगा असली खेल, ये 6 प्रोजेक्ट खत्म करेंगे पाकिस्तान का अस्तित्व

क्या POK में भी बहती है सिंधु नदी? जानें कितना कमाते हैं यहां के लोग, भारत में शामिल हुआ तो मिलेंगे ये खजाने
