सोना हुआ ₹300 महंगा, चांदी 1000 रुपये टूटी, ग्लोबल मार्केट में उतार–चढ़ाव ने बढ़ाई चिंता; जानें नया भाव
सोमवार, 17 नवंबर को घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में तेज उछाल देखा गया और यह 300 रुपये बढ़कर नए भाव पर पहुंच गया. वहीं चांदी उलट दिशा में चली गई और 1,000 रुपये टूटकर 1,63,800 रुपये प्रति किलो पर आ गई. जानें क्या है इस तेजी का कारण.
Gold and Silver Price Today: सोमवार, 17 नवंबर को सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली. घरेलू बाजार में गोल्ड के दाम 300 रुपये बढ़कर 1,29,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए. मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ग्लोबल मार्केट में हल्की तेजी और ग्लोबल अनिश्चितताओं के चलते घरेलू बाजार में कीमतें ऊपर गई हैं. वहीं, 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना भी 300 रुपये उछलकर सभी करों सहित 1,29,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड हुआ. इसी के साथ चांदी की कीमतों में गिरावट आई.
चांदी में आई बड़ी गिरावट
सोने की बढ़त के उलट, चांदी के दाम में सोमवार को भारी गिरावट दर्ज की गई. चांदी के भाव 1,000 रुपये टूटकर 1,63,800 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर आ गए. पिछले कुछ दिनों में चांदी के दाम में उतार–चढ़ाव लगातार जारी है. दिवाली के दौरान इसकी कीमत में दमदार तेजी देखी गई थी. उस दौरान चांदी का भाव 1 लाख 80 हजार रुपये के स्तर तक पहुंच गया था. लेकिन सोमवार को चांदी की कीमत में आई गिरावट ने निवेशकों को चौंकाया है.
ग्लोबल मार्केट में क्या है स्थिति?
वैश्विक स्तर पर स्पॉट गोल्ड लगभग स्थिर रहा और 4,077.35 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड हुआ. वहीं स्पॉट सिल्वर में 0.66 फीसदी की बढ़त देखी गई और यह 50.89 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. Mirae Asset ShareKhan के कमोडिटी हेड प्रवीन सिंह के मुताबिक, डॉलर की मजबूती ने सोने की कीमतों में तेजी को सीमित किया है. हालांकि चीन और जापान के बीच ताइवान के मुद्दे पर बढ़े तनाव ने सोने के दामों को गिरने से बचाए रखा है. इस तरह जियोपॉलिटिकल रिस्क ने गोल्ड कीमतों को सपोर्ट दिया है.
पिछले हफ्ते की गिरावट का बैकग्राउंड
Augmont की रिसर्च हेड रेनीशा चैनानी ने बताया कि पिछले हफ्ते सोने में 2.5 फीसदी और चांदी में 5.5 फीसदी की गिरावट आई थी. इसका कारण, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती को लेकर दिए गए सख्त संकेत, जिसने बाजार में बड़ी सेलिंग ट्रिगर कर दी थी. उन्होंने आगे बताया कि अमेरिकी फेड अब दिसंबर में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने की ओर इशारा कर रहा है, जिसका सीधा असर सोने–चांदी की कीमतों पर पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- Adani–Sahara प्रॉपर्टी डील पर सुप्रीम कोर्ट की रोक! 6 हफ्ते बाद होगी अगली सुनवाई
Latest Stories
ट्रंप टैरिफ से टूटी टेक्सटाइल और अपैरल इंडस्ट्री, अक्टूबर में 12% से ज्यादा फिसला एक्सपोर्ट; यहां भी दिखा असर
भारत-अमेरिका ट्रेड डील का पहला फेज पूरा होने के करीब, भारी-भरकम टैरिफ का निकलेगा समाधान
107% बढ़ा नेट प्रॉफिट तो शेयरों ने लगाई छलांग, एक दिन में 17% चढ़े, रिलायंस और अडानी जैसे दिग्गज हैं क्लाइंट्स
