Gold Rate Today: सोने की कीमतों ने फिर तोड़े सारे रिकॉर्ड, चांदी ने भी लगाई छलांग
Gold Price एक फिर नए शिखर हैं. दो दिन की लगातार सुस्ती के बाद बुधवार को फिर सोने के दाम में बड़ा उछाल आया है. सोने का दाम फिर से ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. इस महीने में यह चौथी बार है जब सोने के दाम में रिकॉर्ड तेजी आई है.

Gold और Silver दोनों महंगे हो गए हैं. पिछले दो दिन से सोने के दाम में गिरावट आ रही थी. इसके अलावा चांदी के दाम भी लगभग स्थिर बने हुए थे. लेकिन, बुधवार दोनों कीमती धातुओं के भाव में तेजी आई है. जहां सोने के दाम में 910 रुपये का उछाल आया है. वहीं, चांदी के भाव में 1,000 रुपये का उछाल आया है.
ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में सोने के दाम में 910 रुपये का उछाल आया है. इस उछाल के साथ सोने की कीमत 83,750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. इसके साथ ही चांदी के दाम में भी 1,000 रुपये का उछाल आया है. सराफा एसोसिएशन के मुताबिक सोना-चांदी के दाम में यह तेजी जूलर्स और रिटेलर्स की तरफ से मांग बढ़ने के चलते आई है. बुधवार को दिल्ली में चांदी का दाम 93,000 रुपये प्रति किलो रहा.
इस महीने सोने में 5.5 फीसदी का उछाल
इससे पहले मंगलवार को 99.9 फीसदी प्योरिटी वाले सोने की कीमत 82,840 रुपये प्रति 10 ग्राम रही थी. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस महीने सोने के दाम में 4,360 रुपये का उछाल आ चुका है. 1 जनवरी को सोने की कीमत 79,390 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो अब बढ़कर 83,750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. इस तरह सोने के दाम में 5.5 फीसदी की तेजी आई है.
MCX पर भी ऑल टाइम हाई पर सोना
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी बुधवार को फ्यूचर गोल्ड ऑल टाइम हाई पर रहा. फरवरी डिलिवरी वाले गोल्ड के फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट में 228 रुपये की तेजी आई, जिससे दाम 80,517 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया. इसी तरह अप्रैल डिलिवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट के दाम भी 199 रुपये के उछाल के साथ 81,098 रुपये के ऑल टाइम हाई पर हैं. वहीं, मार्च डिलिवरी वाले सिल्वर के फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट का भाव 105 रुपये तेजी के साथ 91,156 रुपये प्रति किलो रहा.
ट्रेडर्स के लिए सेफ्टी नेट है गोल्ड
एक्सिस सिक्योरिटीज के कमोडिटीज रिसर्च एनालिस्ट देवेया गगलानी का कहना है कि ट्रेडर्स गोल्ड को सेफ्टी नेट की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं, ताकि शेयर बाजार में अचानक आने वाले भारी गिरावट के जोखिम से निपटा जा सके. खासतौर पर अमेरिकी आईटी शेयरों के क्रैश होने के बाद सेफ इन्वेस्टमेंट में रुचि बढ़ गई है. इसके साथ ही गगलानी का कहना है कि डॉलर सूचकांक में गिरावट और अमेरिका में कंज्युमर गुड्स के कमजोर आंकड़ों के चलते एमसीएक्स पर सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा है.
जारी है ट्रंप इफेक्ट
HDFC Securities के सौमिल गांधी का कहना है कि शेयर बाजार हो या कमोडिटी बाजार ट्रंप इफेक्ट जारी है. बुधवार को सोने में आई तेजी के पीछे ट्रंप की तरफ से नए टैरिफ प्लान का ऐलान अहम ट्रिगर रहा है.
फेड के फैसले पर नजर
एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट कमोडिटी और करेंसी, जतीन त्रिवेदी का कहना है कि निवेशक फिलहाल अमेरिकी फेडरल रिजर्व (फेड) की ब्याज दर नीति के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. सोने-चांदी के भाव के लिहाज से फेड का फैसला दिशा तय करने वाला होगा.
Latest Stories

इंफोसिस ने 400-700 फ्रेशर्स को निकाला, मैसूर कैंपस से हुई थी भर्ती- रिपोर्ट

Home Loan Calculator: बस लोन अमाउंट डालिए और सेकेंडों में पता करें कितनी घट जाएगी EMI, आया नया कैलकुलेटर

क्रिकेटर से बैंकर बने इस दिग्गज ने एक झटके में खरीद डाले 12 घर, 200 करोड़ में हुआ सौदा
