टॉप गियर में सोने का भाव, फिर भरा फर्राटा; जानें किस ऊंचाई पर पहुंचे दाम
दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार, 7 अक्टूबर को सोने की कीमत ने नया रिकॉर्ड बना दिया. पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमत में आ रही तेजी का सिलसिला बरकरार रहा है. वहीं, दूसरी ओर चांदी की कीमतों में थोड़ी ब्रेक लगी है. जानें अब क्या है 10 ग्राम सोने का भाव.
Gold Price Today: मंगलवार, 7 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 700 रुपये की जोरदार छलांग के साथ नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. 10 ग्राम सोने का भाव अब 1,24,000 रुपये हो गया है. निवेशकों ने अमेरिकी सरकार के शटडाउन संकट और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती के बीच सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की ओर रुख किया है. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव सोमवार, 6 अक्टूबर को 1,23,300 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो मंगलवार को बढ़कर 1,24,000 रुपये हो गया.
वहीं, 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 700 रुपये बढ़कर 1,23,400 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) पर पहुंच गया, जो अब तक का ऑल टाइम हाई लेवल है. पिछले सत्र में इसका भाव ₹1,22,700 था.
चांदी की कीमत में आई गिरावट
जहां सोना लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है, वहीं चांदी में गिरावट देखी गई. सोमवार को 1,57,400 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई चांदी मंगलवार को 3,400 रुपये की गिरावट के साथ 1,54,000 रुपये प्रति किलो (सभी टैक्स सहित) पर आ गई.
ग्लोबल मार्केट में भी ऊंचाई पर सोना
ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड मंगलवार, 7 अक्टूबर को हल्की गिरावट के साथ USD 3,958.18 प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था. हालांकि, दिन के दौरान इसने USD 3,977.45 प्रति औंस का अब तक का हाई लेवल भी छुआ. HDFC Securities के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, “फेडरल रिजर्व की नरम मौद्रिक नीति की उम्मीदों और निवेशकों की सेफ-हेवन एसेट्स की बढ़ती मांग ने गोल्ड को नए रिकॉर्ड तक पहुंचा दिया है, भले ही यह तकनीकी रूप से ओवरबॉट जोन में था.”
अमेरिकी सरकार के शटडाउन और जियोपॉलिटिकल टेंशन का असर
अमेरिका में सरकारी कामकाज के ठप होने का आज सातवां दिन है और फिलहाल इसका कोई समाधान नहीं दिख रहा. इस संकट ने वित्तीय बाजारों में अनिश्चितता बढ़ा दी है, जिससे सोने जैसे कीमती धातुओं की मांग को बढ़ावा मिला है. गांधी ने आगे कहा, “अमेरिका के अलावा फ्रांस और जापान में चल रहे राजनीतिक तनाव और लगातार बढ़ते जियोपॉलिटिकल रिस्क भी निवेशकों को गोल्ड जैसे सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर खींच रहे हैं.” स्पॉट सिल्वर ग्लोबल मार्केट में 0.12 फीसदी घटकर USD 48.46 प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.
फेड रेट कट की उम्मीद और बढ़ता रिजर्व
विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी सरकार के शटडाउन के चलते अहम आर्थिक आंकड़ों, जैसे सितंबर की जॉब रिपोर्ट, की घोषणा में देरी हो रही है. इससे बाजारों में अनिश्चितता और बढ़ गई है. इसके साथ ही इस साल दो बार फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों ने भी बुलियन यानी कीमती धातुओं की मांग को और मजबूत किया है.
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में सेंट्रल बैंकों द्वारा गोल्ड की खरीदारी फिर से बढ़ी, जिससे वैश्विक भंडार में 15 टन की वृद्धि हुई. चीन के केंद्रीय बैंक People’s Bank of China (PBOC) ने भी सितंबर के अंत तक अपने गोल्ड रिजर्व को 74.06 मिलियन फाइन ट्रॉय औंस तक बढ़ा दिया, जो पिछले महीने 74.02 मिलियन था. यह लगातार 11वां महीना था जब चीन ने गोल्ड की खरीदारी में इजाफा किया.
ये भी पढ़ें- अगस्त में 7% सस्ती हुई घर में बनी वेज थाली, नॉन-वेज की कीमत में 8% की गिरावट, जानें- किस चीज के घटे दाम